रानीखेत में मिले आठ और कोरोना संक्रमित कंटेंनमैंट एरिया में नहीं थम रहा कोरोना का कहर
रिपोर्ट.. संजय जोशी
रानीखेत.. रानीखेत में सील किए गए जरूरी बाजार (मिनी कैंटेन्मेंट) जोन में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें छह माह का एक बच्चा भी शामिल है। केंटेनमेंट जोन में अब तक 27 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। लगातार मामले बढ़ने से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। प्रशासन की टीम अब पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वालों लोगों को चिन्ह्ति कर रही है।
बता दें कि जरूरी बाजार में एक फार्मासिस्ट के पॉजिटिव आने के बाद दूसरे ही दिन एक ही परिवार के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मामले बढ़े और प्रशासन ने जरूरी बाजार को माइक्रो कैंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया। वहां लोगों को सख्त होम क्वारंटीन कर सभी की कोरोना जांच की जा रही है। नायब तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि बुधवार को जरूरी बाजार क्षेत्र में आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव लोगों को कोविड केयर सेंटर मजखाली भेजने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव लोगों में छह माह का एक बच्चा भी शामिल है। इधर, शाम को रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर से लोगों में भय फैल गया है। निरंतर रोगियों की संख्या बढ़ने से लोग भी आशंकित हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें