सावली निवासी सुषमा सहित पूजा ,किरन की शादी में कॉकटेल ना किये जाने को लेकर रॉङस ने बारातियों को दी पिठाईं


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : कुड़ियाल गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविन्द  के द्वारा पूजा व किरन के परिवार को कॉकटेल न करने के लिये प्रोत्साहित किया गया जिससे उनके परिवार के जमन सिंह व जयपाल सिंह सहर्ष  तैयार हो गये जिसके लिये उन्होंने समाज सेवक सुशील बहुगुणा से बात की जिनके द्वारा कॉकटेल पार्टी न  करने पर कन्या पक्ष को पिठाँई दी जाती है |
साथ ही साबली निवासी मोहन लाल जो कि मानसिक अक्षम हैं की पुत्री की शादी हेतू भी पिठाँई दी गयी | इस अवसर पर सेवा निवृत अध्यापक गिरजा प्रसाद ने सुशील के द्वारा चलाये जा रहे मुहिम की तारीफ करते हुऐ कहा की समाज मे नशा अपराधों का जनक है अगर अपराध खत्म करना है तो नशे को खत्म करना होगा  ၊ वही रॉडस अध्यक्ष सुशील बहुगुणा द्वारा सुषमा सहित पूजा ,किरन की शादी में  कॉकटेल न होने पर बारातियों को पिठाईं दी गई  जिसकी सभी ने तारीफ की ၊ आपको बता दें रॉडस अध्यक्ष सुशील बहुगुणा द्वारा शराब के बढ़ते चलन के खात्मे को लेकर इस प्रकार की मुहिम चलाई गई है जिसमें निरन्तर लोग जुड़ते जा रहे हैं जो कि एक सराहनीय प्रयास है ၊ उक्त कार्यक्रम मे  अरविन्द ,लक्ष्मी, उमेश स्वयं सहायता समूह की गुड्डी ,इंदु आदि उपस्थित थे ၊टिहरी : कुड़ियाल गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविन्द  के द्वारा पूजा व किरन के परिवार को कॉकटेल न करने के लिये प्रोत्साहित किया गया जिससे उनके परिवार के जमन सिंह व जयपाल सिंह सहर्ष  तैयार हो गये जिसके लिये उन्होंने समाज सेवक सुशील बहुगुणा से बात की जिनके द्वारा कॉकटेल पार्टी न  करने पर कन्या पक्ष को पिठाँई दी जाती है |
साथ ही साबली निवासी मोहन लाल जो कि मानसिक अक्षम हैं की पुत्री की शादी हेतू भी पिठाँई दी गयी | इस अवसर पर सेवा निवृत अध्यापक गिरजा प्रसाद ने सुशील के द्वारा चलाये जा रहे मुहिम की तारीफ करते हुऐ कहा की समाज मे नशा अपराधों का जनक है अगर अपराध खत्म करना है तो नशे को खत्म करना होगा  ၊ वही रॉडस अध्यक्ष सुशील बहुगुणा द्वारा सुषमा सहित पूजा ,किरन की शादी में  कॉकटेल न होने पर बारातियों को पिठाईं दी गई  जिसकी सभी ने तारीफ की ၊ आपको बता दें रॉडस अध्यक्ष सुशील बहुगुणा द्वारा शराब के बढ़ते चलन के खात्मे को लेकर इस प्रकार की मुहिम चलाई गई है जिसमें निरन्तर लोग जुड़ते जा रहे हैं जो कि एक सराहनीय प्रयास है ၊ उक्त कार्यक्रम मे  अरविन्द ,लक्ष्मी, उमेश स्वयं सहायता समूह की गुड्डी ,इंदु आदि उपस्थित थे ၊



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें