उत्तराखंड संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं बिधुत अधीक्षण अभियंता श्री दीवान सिंह खाती
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल
टिहरी.. टिहरी बिधुत बिभाग मे कार्यरत अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत श्री दीवान सिंह खाती जी को अपनी लोक कला संस्कृति से इतना प्रेम है की वह समय समय पर अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य करते रहते हैं.
अभी हाल ही मे उत्तराखंड की लोक चर्चित गायिका मीना राणा व लोक गायक एवं लेखक श्री राजेंद्र ढौंढ़ियाल द्वारा गाया गया गीत (बजारया स्याली ) के नाम से यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है जिस गीत की कहानी अधीक्षण अभियंता दीवान सिंह खाती द्वारा लिखवाई गई जिसमे नई पीढ़ी की लड़की को जो कि रिश्ते मे स्याली है उसको अपनी संस्कृति दिखाने के लिए गढ़वाल घुमाने की बात करता नजर आ रहा है जिसमे स्याली अपनी उम्र अनुसार यहाँ कि सुन्दर वादियों मे घूमना चाहती है परन्तु उम्रदराज जीजा उसे अपने नजरिये से पहाड़ कि सुंदरता एवं धार्मिक स्थान एवं पहाड़ कि रीती रिवाजों के अनुसार अपनी संस्कृति से रूबरू करवाना चाहता है.
ये गीत यहाँ के पर्यटन स्थानो की एवं गढ़वाल के रीती रिवाजों की शोभा बढ़ाते हुए दर्शाया गया है..
अतः खाती जी द्वारा दोबारा एक और नया गीत लोक गायक राजेंद्र ढौंडियाल द्वारा जल्द यूट्यूब पर जल्द आने वाला है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें