पूर्व जिला पंचायत सदस्य रागिनी भट्ट के नेतृत्व में युवाओं ने ली उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी की सदस्यता


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी : आज टिहरी में पूर्व कैबिनेट मंत्री व उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने अपने केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की ၊
दिनेश धनै ने कहा कि आज हमारी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर एवं राष्ट्रीय पार्टीयों की नीतियों से क्षुब्ध होकर यूथ ने पार्टी का दामन थामा है जिसके लिए हम यूथ का धन्यवाद अदा करते हुये उन्हे बधाई देते हैं ၊
उन्होने कहा कि आज राज्य हित व क्षेत्र हित में उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी की रीति - नीति प्रदेश हित में महसूस हुई है इसलिए आज सभी लोग भारतीय जनता पार्टी व अनुसांगिक संगठनो को छोड़कर वरिष्ठ नेत्री रागिनी भट्ट एवं जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी में शामिल हो रहे हैं ၊
भाजपा छोड़ जन एकता पार्टी में आई वरिष्ठ नेत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रागिनी भट्ट ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में अन्तर है और बीजेपी के शीर्ष नेता अपने मतलब के लिए दूसरों को पीसने का कार्य करते हैं इसलिए मैने उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा है और आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी क्षेत्रीय पार्टी क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी ၊
वहीं जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी ने कहा कि आज युवा वर्ग जिनके अन्दर कुछ अलग करने का जज्बा है  ने पार्टी का दामन थामा है जो कहीं न कहीं राष्ट्रीय पार्टियों की नीतियों , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार से परेशान थे ၊
कहा कि हमारी पार्टी क्षेत्र के छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी जिनको राष्ट्रीय पार्टीयों ने आज तक नजरअंदाज किया है ၊
कहा कि हम अन्तिम कोने में बैठे ब्यक्ति की आवाज बनेंगे ၊
इस मौके पर विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य रागिनी भट्ट , अमित रतूड़ी , अमित तोपवाल ,राकेश गुनसोला , आशीष भण्डारी , संजय गुनसोला , जगवीर रावत , हरीश उनियाल , परमजीत राणा , आशीष राणा , भगवान सिंह नेगी , अजय पंवार , आजाद चौहान , सन्दीप चौहान , नन्द किशोर , हरपाल पंवार , जसवीर रावत ,द्धिजेश बड़ोनी , शैलेन्द्र उनियाल , अरूण पंवार , नितिन कुमार ,अनुदीप रांगड़ , विकास पुण्डीर , नरेन्द्र मोहन भट्ट , अनुपम भट्ट , सुरेन्द्र रावत , विकास कुमार आदि उपस्थित रहे ၊

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें