बारातियों का किया मास्क व सेनेटाइजर से स्वागत



रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी :  विकासखंड प्रताप नगर के अंतर्गत  उपली रमोली के मुखमाल गांव में कंडियाल गांव से आए बारातियों का मास्क और सैनिटाइजर बांट कर  स्वागत किया गया साथ ही उपली रमोली क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी गजेंद्र कंडियाल  के द्वारा ढालवाला में लॉकडाउन के दौरान प्रभावित नौजवानों की बढ़चढ़ कर मदद की गई उसके लिए उन्हें  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा  के द्वारा समानित किया गया ।  राकेश राणा ने कहा की  अभी कोरोनावायरस बीमारी खत्म नहीं हुई है लोगों को लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी चाहिए  ၊ बाहर से जो लोग क्षेत्र में आ रहे हैं उनके साथ सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क ओर सैनिटाइजर का उपयोग करना बहुत जरूरी है ।साथ ही उन्होंने कहा यह भगवान बद्री विशाल की बड़ी कृपा है हमारे टिहरी जनपद में अब कोविड-19 कोरोनावायरस के मात्र  कुछ  ही मामले हैं लेकिन उसके बाद भी हमें इस बीमारी से सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बारातियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा बनाई हुई गाइडलाइन का हम सबको पालन करना चाहिए ।अपने दैनिक जीवन में बार-बार हाथ धोना ,मास्क पहनना ,सैनिटाइजर का उपयोग करना इन सब बातों का भी ध्यान रखना चाहिये ၊  कोविड-19 कोरोनावायरस से बेरोजगार हुए उपली रमोली  के प्रवासी नौजवानों का एक शिष्टमंडल  उन्हे मिलने उनके आवास पर पहुंचा तो   इस बाबत   उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि प्रत्येक गांव में नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहा है। नौजवान हताशा और निराशा में है ၊ राज्य सरकार को चाहिए कि नौजवानों के लिए रोजगार का एक रोडमैप तैयार किया जाये जिससे बेरोजगार नौजवानों के हाथों को काम मिले  ၊ उन्होंने यह भी मांग की कि राज्य सरकार को शैक्षिक योग्यता के आधार पर बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देना चाहिये ၊



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें