बूढ़ाकेदार के ग्राम प्रधान सनोप राणा हमेशा खड़े रहते हैं लोगों के सुख दुख मे

रिपोर्ट - शीशपाल राणा
टिहरी जिले के विधानसभा घनसाली के भिलंगना घाटी के ग्रामसभा थाती बूढ़ा केदार के  ग्राम प्रधान सनोप राणा उन प्रधान मैं है जो अपनी जनता के साथ सुख दुख के समय खड़े नजर आते है अपने गाँव पर कोई समस्या नजर आए उसे दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है। इसी के चलते इन्होंने पहले covid-19 महामारी मैं अपनी ग्रमीण मैं किसी भी प्रकार की परेसानी नही आने दिए वही प्रधान जी द्वारा गाव मैं कूड़े के लिए कूड़ादान नही था प्रधान जी ने तत्काल ही कूड़ादान लगाया जिससे कि लोग अब कूड़ा कूड़ादान मैं फेंकते है।जबकि पहले ग्रामीण नदी मैं वहां कूड़ा फैंकते थे। उसके बाद क्या था प्रधान जी अपनी ग्रामीण के लिए पीछे हटने वाले नही उनोने अपनी ग्राम सभा मे कई जगहों पर जहाँ अंधेरे के कारण लोगो को जाने मैं दिक्कत होती वहां पर उनोने सोलर लाइट उपलब्ध कराई। ओर प्रधान जी द्वारा बताया गया कि जो पानी की सबसे बड़ी समस्या थी वो वह प्रधान जी द्वारा लाइन का पुर्ननिर्माण कर लाइन को नए तरीके से बिछाई गई और गाव के लोगो के पानी की समस्या दूर हुई। ग्राम प्रधान ने कहा ऐसे ही गाव के लिए वो कार्य करते रहंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान