संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राशन कार्ड फर्जीवाडे की जांच .डीएम मयूर दीक्षित ने आदेश जारी किया

रिपोर्ट -वीरेंद्र सिंह नेगी         उत्तरकाशी .. जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने जनपद के समस्त राशन कार्ड धारक उपभोक्ताओं से अपील की है कि शासन के आदेशानुसार वर्ष 2013 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पूर्व से चयनित अन्त्योदय योजना के राशनकार्ड धारकों (गुलाबी रंग)े को यथावत् रखते हुये पूर्व जारी बी0पी0एल0 राशनकार्डों को सम्मिलित करके ए0पी0एल0 परिवारों में से 15000/-(पन्द्रह हजार रूपये) तक मासिक आय वाले परिवारों को चिन्हित करते हुये प्राथमिक परिवारों के रूप में (खाद्य सुरक्षा योजना-सफेद रंग के राशनकार्ड) वर्तमान में प्रचलन में हैं और उक्त राशनकार्ड धारक सस्ते/निःशुल्क खाद्यान्न से लाभान्वित हो रहे हैं।           वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी के फलस्वरूप महामारी अधिनियम-1897, उत्तराखण्ड महामारी अधिनियम कोविड-19 रेगुलेशन-2020 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 लागू है। आमजन को खाद्य सामग्री की कमी न हो इस हेतु प्रधानमंत्री ’’गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत (गुलाबी रंग-अन्त्योदय राशनकार्ड एवं सफेद रंग खाद्य सुरक्षा/प्राथमिक परिवार

उत्तराखंड के धार्मिक स्थल श्री बूढ़ा केदार नाथ धाम को पांचवा धार्मिक स्थल बनाने के लिए विचार किया

चित्र
  लुधियाना.. आज श्री बर्फानी हर हर महादेव सेवादल ब्रांच ऑफिस लुधियाना में में अजय दत्त एम. एल .ए .(अंबेडकर नगर दिल्ली)  सुरेश बलवीर सिंह , एवं  संत समाज के रविदास भाईचारे के संत सतविंदर हीरा जी( पंजाब)  आए!! एवं उनका हार्दिक स्वागत किया गया!!  अजय दत्त जी काफी लंबे समय से संस्था के साथ जुड़े हुए हैं!! धार्मिक मुद्दों एवं संस्था के कार्य पर विचार  किया गया  एवं आदि धर्म पत्रिका को प्रकाशित किया गया   एवं श्री बूढ़ा केदार नाथ धाम को पांचवा धार्मिक स्थल बनाने के लिए विचार किया गया.   राष्ट्रीय अध्यक्ष जनक राज बंसल , लुधियाना ब्रांच से अभिषेक बंसल  , राकेश भल्ला ,   दीपक कालड़ा सहित  लुधियाना ब्रांच से कार्यकर्ता थे!!

कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित गंगोत्री भवन का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज निरीक्षण किया

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी  ..  कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित गंगोत्री भवन का जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने आज निरीक्षण किया।  गंगोत्री भवन में जिला निर्वाचन कार्यालय, सूचना विभाग,पूर्ति विभाग,आबकारी व ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यलय मौजूद हैं।        निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कार्मिकों को कार्यालयी कार्य सम्पादन के दौरान सोशल डिस्टेंस व अनिवार्य रूप से मास्क पहने व कोई वस्तु या फाइल स्पर्श करने पर हाथ सेनेटाइज करने के निर्देश दिए।     उन्होंने अभिलेख व पत्रवालियों  को व्यवस्थित ढंग से रख-रखाव करने के साथ ही आलमारियों को भी क्रमबद्ध से रखने को कहा। ताकि आलमारियों के अंदर रखे गए अभिलेखों को निकालने में आसानी होगी।          इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित पटल के कार्मिकों द्वारा संपादित किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली।    निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा भी मौजूद रहें।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया निर्माणाधीन पाली हाउस का निरिक्षण

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी ..  कृषि व बागवानी आजीविका की रीढ़ है। इस हेतु किसान व वागवानों को सुलभ सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। यह बात जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने कफलों में निर्माणाधीन पाली हाउस के औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कही।     जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि व बागवानी को बढ़ावा देने के साथ-साथ नकदी फसलों को भी महत्व देना बेहद जरूरी है ताकि किसान अपनी आजीविका का आर्थिक रूप से भी संवर्द्धन कर आत्म निर्भर बन सकें।        जिलाधिकारी ने कफलों में निर्माणाधीन चार पालीहाउस को शीघ्र पूर्ण करने  तथा इस संबंध में किसानों को आवश्यक प्रशिक्षण देने के भी निर्देश मुख्य उद्यान अधिकारी को दिए। ताकि किसान को पाली हाउस तकनीक का ज्ञान के साथ यह पता चल सके कि इसके  अंदर किस प्रकार से सब्जी का उत्पादन किया जाता है।  वहीं निरीक्षण के दौरान मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि कफलों में चार किसानों  को 80 प्रतिशत अनुदान पर पालीहाउस का कार्य प्रगति पर है। जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।

गंगोत्री पूर्व विधायक ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी .. विधायक ने शोक व्यक्त करते हुए कहा .भारत के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज नेता  प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख हुआ। राष्ट्र ने एक महान नेता, विचारक और राजनेता को खो दिया है। उनका पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

कुराह गांव के ग्रामीणों का सड़क का इंतजार हुआ खत्म . गंगोत्री विधायक के प्रयास से मिली वन स्वीकृति ।

रिपोर्ट.. वीरेंद्र  नेगी  उत्तरकाशी .. गंगोत्री विधायक गोपाल  रावत वन भूमि के कारण लंबित सड़कों को अनुमति दिलवाने के लिए लगातार प्रयासरत है। गंगोत्री विधायक गोपाल  रावत  के अथक प्रयासों का नतीजा ही है कि कुराह के ग्रामीणों का सड़क के लिए इंतजार अब पूरा हुआ। पिछले सात सालों वन भूमि की स्वीकृति के लिए लंबित डुंडा-कुराह मोटर मार्ग को शनिवार को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है।  2013 में लोक निर्माण विभाग ने डुंडा कुराह मोटर मार्ग का वन भूमि प्रस्ताव तैयार किया था लेकिन 2013 से लेकर 2016 तक कांग्रेस शासनकाल में जनप्रतिनिधि की अनदेखी से इस मोटर मार्ग को स्वीकृति नहीं मिल सकी। 2017 में गंगोत्री विधान सभा ने अपनी कमान  गोपाल सिंह रावत  को सौंपी, तो कुराह के ग्रामीणों को भी उम्मीद जगी की उन तक विकास की सड़क जरूर पहुंच सकेगी। 2017 में गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने लोक निर्माण विभाग को दोबारा वन भूमि प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया। विधायक गोपाल सिंह रावत  अन्य मोटर मार्गों की तरह ही इस मोटर मार्ग के प्रस्ताव का लगातार अपडेट लेते रहे और लंबी वन भूमि स्वीकृति प्रक्रिया म

सेवानीवृत्ति पर उपनिरीक्षक जगत सिंह सामंत को दी भावभीनी बिदाई

चित्र
रिपोर्ट.. गणेश पुजारा   चम्पावत .. आज ध्यान सिंह पुलिस उपाधीक्षक जनपद चम्पावत की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय चम्पावत में श्री जगत सिंह, उप निरीक्षक(वि0श्रे0) कोतवाली चम्पावत को  अधिवर्षता सेवानिवृत्ति के अवसर में पुलिस कार्यालय चम्पावत में  सोशल डिस्टेन्सिग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।         पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत हुए उ0नि0 को शाल ओड़ाकर स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गयी तथा उनके अधिवर्षता सेवानिवृत्त  जीवन सदैव शान्तिमय, स्वस्थ एवं समृद्धशाली हो सके इसके लिए समस्त पुलिस परिवार की ओर से शुभकामनाऐं देते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की तथा अपेक्षा की गयी कि वे भविष्य में भी अपने आप को पुलिस परिवार का सदस्य समझते रहेंगे और उनका सहयोग एवं सदभावनाऐं पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी।         विदाई के अवसर पर में उपस्थित अधिकारीगणों द्वारा पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना करते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की । 

इंडिया अहेड चेनल के सर्वे मे भी आप का उत्तराखंड मे पलड़ा भारी

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  देहरादून .. उत्तराखंड में जब से आम आदमी पार्टी ने राजनैतिक गलियारों में कदम रखा , राजनैतिक पार्टियों में खलबली मच गई। उत्तराखंड में  चुनाव को लेकर ,अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से बताया था कि ,एक सर्वे के आधार पर  62 परसेंट लोग चाहते हैं कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को चुनाव लड़ना चाहिए । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इंडिया अहेड चैनल ने  भी ,उत्तराखंड में एक रेंडम सर्वे करवाया जिसे उसने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए बताया, कि उन्होंने ये टेलीफोनिक सर्वे उत्तराखंड के  1,34,291 लोगों के बीच 26 से लेकर 28 अगस्त में  किया सके.  नतीजे  आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए। सर्वे के अनुसार, उत्तराखंड की 63% जनता चाहती है आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में  2022 में चुनाव लड़े ,और उनका पूरा समर्थन आम आदमी पार्टी को होगा। जबकि 37% लोगों ने इस सर्वे में आम आदमी पार्टी में रुचि नहीं दिखाई।  इंडिया अहेड चैनल के सर्वे के इन नतीजों ने,इस बात पर  मुहर लगा दी है कि, उत्तराखंड की जनता 2022 में तीसरा विकल्प ढूंढ़ रही और इस बदलाव में उनका समर्थन आप को जाता दिख रहा है । कहीं ना कही

द्वाराहाट बिधायक दुष्कर्म मामले मे टिहरी शहर कांग्रेस ने दिया एक दिवसीय धरना

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  टिहरी .. आज टिहरी मे शहर कांग्रेस कमेटी और किसान कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे द्वाराहाट  भाजपा बिधायक दुष्कर्म प्रकरण को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम  रखा गया.  जिसमे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बढ़ -चढ़  कर हिस्सा लिया.  पूर्व प्रतापनगर बिधायक बिक्रम नेगी ने कहा कि पूरे प्रकरण मे बीजेपी सरकार मौन बनी हुई है और अपने बिधायक  को बचाने का कार्य कर रही है.  उन्होंने कहा कि इस निरंकुश सरकार  के कार्यकाल मे महगाई चरम पर है.  लोगों कि नौकरी  चली गई और सरकार के नुमाइंदे अपने  बच्चो को बैकडोर से घुसा कर नौकरी दे रहे है इससे ज्यादा भ्रष्टाचार और क्या होगा.  पूर्व बिधायक  ने कहा कि आज सरकार केवल अपने बिधायक को बचा रही है.  लोग बेरोजगार  हो गए कोरोना से परन्तु सरकार  उन्हें रोजगार देने के बजाय सिर्फ लोन बाँट रही है जो कि सरकार  की नाकामी को दर्शाता है.  वहीँ कांग्रेस  जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की ये सरकार तानाशाह हो गई है.  इस सरकार  को गरीब लोगों के पुकार नहीं सुनाई देती और ना ही किसानो की सुध ये सरकार ले रही है.  कहा कि  ये सरकार का घमंड उजागर करता

चम्बा पालिका ने प्रसासन के साथ मिलकर हटाया अवैध कब्ज़ा

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  चम्बा : चम्बा पालिका ने आज श्री देव सुमन  विश्वविद्यालय के सामने किये जा रहे अवैध कब्जे को हटा दिया.  आपको बता दे चम्बा मे दबंगो द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा किये जाने की सुचना चम्बा पालिका को प्राप्त हुई थी जिस पर डोर टू डोर गार्बेज जागरूकता कार्यक्रम से निपटने के पश्चात संज्ञान में आए इस अवैध कब्जे पर एसडीएम को अधिशासी अधिकारी शांति जोशी द्वारा  दूरभाष पर अवगत कराया गया जिस पर  एसडीएम त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर आए और राजस्व विभाग की टीम तथा नगरपालिका की टीम द्वारा एसडीएम  के नेतृत्व में उक्त अवैध कब्जे को  जमींदोज किया गया.  इसमें एसडीएम  फिंचाराम चौहान के अलावा राजस्व विभाग के राजस्व उपनिरीक्षक , पालिका के अधिशासी अधिकारी,  पालिका के प्रधान लिपिक सफाई प्रभारी तथा पुलिस विभाग के si शुक्ला जी  कई अन्य फोर्स के जवान तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. 

जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने किया सौंग बांध क्षेत्र का निरिक्षण

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  नई टिहरी :-जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा सॉंग बांध क्षेत्र का निरक्षण किया गया। इस दौरान ठंडा पानी से रगड़गांव तक का मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण जिलाधिकारी ने चार किलोमीटर के अधिक का सफर पैदल चलकर किया। रगड़गांव में पहुंचकर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की फरियादें भी सुनी। क्षेत्रवासियों ने सौंग बांध परियोजना के तहत प्रभावित गांवो को भूमि के बदले भूमि दिए जाने, सर्किल रेट बढ़ाने, सौंदणा में नदी पर पुल बनाने, मटियान गांव से कुंड सकलाना व दुबड़ा से रागड़गांव पीएमजीएसवाई सड़क को लिंक करते हुए सैरा व ऐरल गांव को इनसे जोड़ने जैसे प्रकरण जिलाधिकारी के सम्मुख रखे। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि सौंग बांध परियोजना में विस्थापन को लेकर जो भी नीति बनाई या निर्धारित की जाएगी।  उस नीति के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा जिन प्रकरणों का निस्तारण शासन स्तर से होना प्रतीत होगा ऐसे प्रकरणों को शासन को प्रेषित किया जाएगा। वहीं ठंडा पानी से रगड़गांव तक क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग को प्राथमिकता से सुचारू करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए। मौके पर उपजिला

बढ़ता जा रहा आम आदमी पार्टी का कुनबा : एस एस कलेर

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  देहरादून .. आज दिनाँक 30-08-2020 को आम आदमी पार्टी द्वारा राजपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न• 24 (शिवाजी मार्ग) देहरादून मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत वरिष्ठ काँग्रेस नेता दिपक सेलवान जी ने बडी संख्या मे समर्थको के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर उपस्थित आप प्रदेश अध्यक्ष एस• एस• कलेर  ने कहा आज प्रदेश मे आम आदमी पार्टी का कुनबा दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है, उत्तराखण्ड की जनता केजरीवाल सरकार के दिल्ली माॅडल से प्रभावित होकर आज आम आदमी पार्टी के प्रति समर्पित हो रही है। कलेर  ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा बनाम आप होने जा रहा है। इस अवसर पर दिपक सेलवान  ने कहा मैं समस्त पार्टी का धन्यवाद देता हूँ साथ ही विश्वास दिलाता हूँ मैं पार्टी की रिति नीति के अनुसार अनुशासित होकर पार्टी विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध रहूँगा। आम आदमी पार्टी एकमात्र एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मो को साथ लेकर चुनाव मे एकसमान प्रतिनिधित्व करती है। इस अवसर पर विशाल चौधरी (प्रदेश महासचिव) रजिया बेग (वरिष्ठ नेत्री आप), उमा सिसौदिया (प्रवक्ता आप), रव

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सकलाना पट्टी के पुजार गांव पहुंचकर क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं एवं फल/सब्जी इत्यादि के उत्पादन का जायजा लिया

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  नई टिहरी :- जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सकलाना पट्टी के पुजार गांव पहुंचकर क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं एवं फल/सब्जी इत्यादि के उत्पादन का जायजा लिया। गौरतलब को की सकलाना पट्टी का यह गावँ वृक्ष मानव विश्वेश्वर दत्त सकलानी का पैतृक गावँ भी है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सकलाना क्षेत्र की ऊंची ऊंची चोटिया, प्राकृतिक सुंदरता, रमणीक स्थल व संस्कृति पर्यटकों को आकर्षित करती है। इसी दृष्टिगत क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं है।  जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने वृक्ष मानव विश्वेश्वर दत्त सकलानी के परिजनों से मिले वही उन्होंने वृक्ष मानव को देश व विदेश मैं मिले सम्मान से संबंधित दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों, मोमेंटो को भी देखा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पूजरगांव अरविंद सकलानी ने गांव में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी जिलाधिकारी को दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र मैं मिट्टी की उर्वरता के कारण ही इस क्षेत्र में सब्जी इत्यादि का उत्पादन बहुतायत में हो पाता है।  ग्राम प्रधान ने कहा कि सकलाना क्षेत्र जिस प्रकार फल, सब्जी इत्यादि उत्

चम्बा पालिका ने हटाया अवैध कब्ज़ा

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  चम्बा. . चम्बा पालिका ने सरकारी भूमि पर कब्जे  की शिकायत  पर  कल रात पालिका के हृदय स्थल श्री देव सुमन पार्क के ठीक नीचे एक व्यक्ति द्वारा टीन का बहुत बड़ा स्ट्रक्चर बना कर खड़ा करने पर उप जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं पालिका द्वारा संज्ञान लिए जाने पर दोनों की संयुक्त टीम तथा पुलिस फोर्स के द्वारा उक्त बड़े स्ट्रक्चर को ध्वस्त करते हुए वहां से हटा दिया गया है. पालिका के अधिशासी अधिकारी शांति जोशी ने बताया की हमें पालिका की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी जिस पर हमारे  द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए अवैध कब्ज़ा हटा दिया गया.  उन्होंने कहा की पालिका की जमीन पर कब्ज़ा बर्दास्त नहीं किया जायेगा समय समय पर पालिका ऐसे अतिक्रमण पर कार्यवाही करती रहेगी. 

कैसी कश्मीरियत है जिसमें इंसानियत नहीं नजर आती : सुशील बहुगुणा

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  टिहरी .. नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला की ओर से यह कहा गया कि जब तक अनुच्छेद 370 और धारा 35 - ए की वापसी नहीं होती तब तक हमें चैन नहीं आएगा । इसका अर्थ है कि कश्मीरी नेता यह समझने को तैयार नहीं कि अनुच्छेद 370 और 35 - ए किस कदर विभेदकारी थे ? ये अनुच्छेद अन्याय के साथ ही कुशासन के भी परिचायक थे । जहां अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू - कश्मीर में संसद से पारित कई महत्वपूर्ण कानून लागू नहीं हो पाते थे वहीं 35 - ए के चलते राज्य में रह रहे कमजोर तबकों और साथ ही पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के बुनियादी अधिकारों पर कुठाराघात किया जाता था । इस कुठाराघात की अनदेखी करने वाले किस मुंह से समानता और न्याय के साथ राज्य के लोगों की आकांक्षा की बातें कर रहे हैं ? आखिर यह किसकी आकांक्षा है कि जम्मू - कश्मीर के दलित , आदिवासी , शरणार्थी मुख्यधारा से दूर भी रखें जाएं और उन्हें उनका बुनियादी हक भी न दिया जाए ? क्या ऐसी आकांक्षा वाले लोगों का इंसानियत और जम्हूरियत से कोई रिश्ता हो सकता है ? कैसी कश्मीरियत है जिसमें इंसानियत नहीं नजर आती ? वास्तव में कश्मीर केंद्रित दलों का

ब्रेकिंग टिहरी : टिहरी जनपद के देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कोतवाली में तैनात एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव

चित्र
रिपोर्ट.. भगवान सिंह  ब्रेकिंग न्यूज़           टिहरी  ..  टिहरी जनपद के देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कोतवाली  में तैनात एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिससे पुलिस  कोतवाली  में सनसनी मच गई है पूरे कोतवाली को 48 घण्टे के लिए सीज कर दिया गया है और 20 सैंपल लिए गए हैं,सिपाही श्रीनगर के अंतर्गत रामलीला मैदान का निवासी बताया जा रहा है ,प्रसाशन ने सिपाही के  संपर्क  में आने वाले लोगो को कवारेंटीन कर दिया है ऐसा भी बताया जा रहा है की इससे पूर्व सिपाही एक मेडिकल शॉप से दवाई भी खरीद चुकाL और आपको बता दें कि आप सारा काम चौहरास चौकी सारा काम वहां हो होगा और उप जिला अधिकारी कीर्ति नगर आकांक्षा वर्मा ने सख्त आदेश दिए हैं की नियम का पालन करें कोई भी व्यक्ति उस क्षेत्र में या कोतवाली  के कोई भी कर्मचारी बाहर ना निकले. 

जिम पर पुलिस की नजर

चित्र
रिपोर्ट.. भगवान सिंह  कोटद्वार .. लॉक डाउन मे सरकार के द्वारा बॉडी फिटनेस बनाने के लिए जिम खोलने की अनुमति दी गई है, जिसमे जिम संचालको को कोविड19 गाइड लाइन के अनुरूप जिम खोलने होंगे। जिसमे आज कोटद्वार और आसपास के जिम संचालको को गाइडलाइंस की जानकारी देने के लिए कोतवाली बुलाया गया था,अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप रॉय ने जिम संचालको को गाइड लाइन की जानकारी दी जिससे जिम करने वालो को कोविड के खतरे से बचाया जा सके साथ ही जिम सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की लिए भी निर्देशित किया जिससे जिससे जिम करने वालो पर नजर रखी जा सके,वंही अपर पुलिस अधीक्षक ने जिम संचालको को चेतावनी दी यदि कोई संचालक नियमो का पालन नही करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।         प्रदीप रॉय- अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार

गढ़वाल महासभा उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीर्थ नगरी का नाम रोशन करने वाले राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पदक अर्जित कर चुके खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

चित्र
रिपोर्ट... सतेंद्र चौहान  देहरादून .. गढ़वाल महासभा उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीर्थ नगरी का नाम रोशन करने वाले राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पदक अर्जित कर चुके खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।शनिवार को गढ़वाल महासभा उत्तराखंड के देहरादून रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु अन्तराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी एवं भारतीय जूनियर फुटबॉल टीम के कप्तान अभिषेक रांगड़, भारतीय पैरा बास्केटबॉल टीम की खिलाड़ी साक्षी चौहान, खेल शिक्षक दिनेश पैन्यूली एवं वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी एवं कोच समाजसेवी डी पी रतूड़ी को महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी एवं उत्तराखंड कंज्यूमर फ़ीडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष सूरज ने फूलमाला, शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मोके महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृति पर पूरे देश में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है,उनके नेतृत्व

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री उत्कृष्ठता एवं सुशासन पुरुस्कार 2020 के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  नई टिहरी :-जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री उत्कृष्ठता एवं सुशासन पुरुस्कार 2020 के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस पुरुस्कार के तहत  उत्कृष्ठ कार्य करने एवं कार्यालयों में कार्यसंस्कृति को विकसित करने वाले विभागों, अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है। बैठक में मुख्यमंत्री उत्कृष्ठता एवं सुशासन पुरुस्कार 2020 हेतु 13 से अधिक विभागों से प्राप्त 20 से अधिक आवेदन की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अपूर्ण एवं छुटे हुए आवेदनों व उपलब्धियों से संबंधित 10 फोटोग्राफ  कल तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। ताकि प्राप्त आवेदनों को समय रहते शासन को उपलब्ध कराया जा सके। 

चम्बा पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला की अध्यक्षता मे चला सफाई जागरूकता अभियान

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  चम्बा .. आज नगर पालिका परिषद चंबा में garbage source segregation की जागरूकता का कार्यक्रम अध्यक्ष सुमना रमोला की अध्यक्षता में चला. आज वार्ड नंबर 3 और वार्ड नंबर 4 के मंदिर मोहल्ला ,सत्कार मोहल्ला, सुमन कॉलोनी आदि में चलाया गया जिसमें पिछले 4 दिनों की जागरूकता के बहुत ही अच्छे परिणाम देखने को मिले लगभग 80% नागरिकों और ग्रहणीओं द्वारा अपना प्रथक प्रथक किया गया कूड़ा पालिका कर्मचारियों और केदार एनर्जी के कर्मचारियों को सौंपा. इस कार्य के जनपद में प्रेरणा स्रोत बने हुए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की प्रेरणा से पालिका चंबा में भी सोर्स पर ही गीले और सूखे कूड़े का segregation का कार्य बहुत ही अच्छी गति से चल रहा है इस कार्य हेतु जिलाधिकारी द्वारा उत्तराखंड पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता एस कटिहार को भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी उनके द्वारा भी ठीक 7:00 बजे चंबा पहुंचकर इस कार्य में भागीदारी की गई .  पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा बताया कि आज जो ग्रहणी और नागरिकों द्वारा गाए भेज दिया गया है उसमें 80% प्रथक प्रथक करके कूड़ा मिला है जिसके कारण हमें काफी प्रो

पहाडो मे BSNL का नया नामकरण (भाई साहब नही लगेगा) .पहाडो मे BSNL का नेटवर्क हफ्तों -हफ्तों तक गायब .

चित्र
रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी .. BSNL को पूरे भारत मे  एक सरकारी टेलीकॉम के नाम से जाना जाता है । भारत सरकार इस सरकारी नेटवर्क के माध्यम से पूरे भारत मे इसका संचार चलती  है । जिसमे बड़े शहरो से लेकर छोटे शहर व गांव भी आते है । इस दूर संचार के माध्यम से एक अच्छी मूल्य आम जनता से लेती है । औऱ इस मूल्य को अपनी सेवाओ को दुरस्त करने के बदले विज्ञापन मे खर्च करती है ।  आपको बता दे पहाडो BSNL की बहुत दयनीय स्थति है । BSNL का नेटवर्क पहाडो मे मात खाता दिख रहा है । पहाडो मे एक -एक हफ्ते तक BSNL का नेटवर्क कार्य नहीं करता है । जिससे BSNL यूजरो की गिनती पहाडो मे कम होने लगी है ।  भारत सरकार के उपक्रम  BSNLका पूर्ण नाम इस प्रकार है .(भारत सरकार निगम लिमिटेड) । वही भारत के कुछ  स्थानो मे इसका नाम अब कुछ औऱ बताया जा रहा है ।  पहाड़ी क्षेत्र मे रहने वाले नागरिक  BSNL का पूरा नाम अब इस तरह से व्याख्या करते है .BSNL(भाई साहब नही लगेगा )

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तहसील डुंडा कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र व ब्लाक कार्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी..  जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण के प्रति बेहद गंभीर  जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने आज तहसील डुंडा कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र व ब्लाक कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी व खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद भी मौजूद रही।गौरतलब है कि इससे पूर्व जिलाधिकारी तहसील भटवाड़ी व विकास भवन का भी निरीक्षण कर चुके है।            शुक्रवार को तहसील डुंडा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्मिकों को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस को लेकर जो भी गाइडलाइंस दी गई है उसका शत-प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करें। कार्यालयों में काम करने वाले सभी कार्मिकों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित कार्मिकों के पटल पर जो भी पत्रवालिया, आवेदन आते है उसे कतई भी लम्बित न रखी जाय। समय से पत्रावालियों व प्राथनापत्रों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही अभिलेखों, रजिस्टरों आदि का रखरखाव अच्छे ढंग से किया जाए।      खंड विकास अधिकारी  डुंडा को रोजगार सेल की स्थापना करने के निर्द

टिहरी जिले के गजा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के आय प्रमाण पत्र, स्थाई निवास, जन्म प्रमाण पत्र आदि कागजों के तय समय पर न बनने से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताया

चित्र
रिपोर्ट.. यशपाल  चम्बा.. टिहरी जिले के गजा तहसील के  ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के आय प्रमाण पत्र, स्थाई  निवास, जन्म प्रमाण पत्र आदि कागजों के तय समय पर न बनने से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताया।उन्होंने जिलाधिकारी से उपर्युक्त कागजो को शीघ्र बनाने की मांग की। गजा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों के आय प्रमाण पत्र, स्थायी निवास , जन्म प्रमाण पत्र न बनने उन्हें भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा। ग्रामीण प्रताप सिंह का कहना है कि उन्होंने जुलाई माह में आय प्रमाण पत्र के लिए आन लाइन आवेदन किया था जिसमे उन्हें 14 अगस्त को प्रिंट आउट प्राप्त करने की रसीद आन लाइन दी गयी लेकिन अभी तक उन्हें आय प्रमाण पत्र नही मिला।ग्राम प्रधान खांड राजेन्द्र सिंह ने कहा की हिकमत सिंह, मुस्कान चौहान का जन्म प्रमाण पत्र, अदिती का स्थायी निवास सहित अन्य ग्रामीणों को ऑनलाइन प्राप्त रसीद में दी गयी 15 दिन की तय समय सीमा बीतने बाद भी अभी तक किसी के प्रमाण पत्र नहीं बन पाए। जब  आवेदन पत्रों की स्थिति पता की गयी तो कई आवेदन पटवारी तो कई उपजिलाधिकारी के पास लंबित है।उन्होंने बताया जब इ

रानी कंस्ट्रक्शन कंपनी के परियोजना प्रबंधक एवं साइट इंचार्ज के द्वारा अपने मजदूरों से क्वारंटाइन नियमों का अनुपालन नहीं करवाया गया।

रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी  ..  रानी कंस्ट्रक्शन कंपनी के परियोजना प्रबंधक एवं साइट इंचार्ज के द्वारा अपने मजदूरों से क्वारंटाइन नियमों का अनुपालन नहीं करवाया गया।    जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी ने रानी कंस्ट्रक्शन के द्वारा अपने मजदूरों से क्वारन्टीन गाइडलाइन से सम्बंधित नियमों अनुपालन नहीं करवाए जाने पर उपरोक्त दोनों के खिलाफ आपदा अधिनियम एक्ट एवं सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।  उप जिलाधिकारी ने बताया कि क्वारंटाइन नियमों एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस का अनुपालन अनिवार्य रूप से करवाया जा रहा है। उपरोक्त के द्वारा क्वारन्टीन नियमों का उलंघन करने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

जनपद के स्थानीय बेरोजगार एवं प्रवासियों को स्वरोजगार/रोजगार देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश अनुसार 60 अभ्यर्थीयों के हुए साक्षात्कार

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी .  जनपद के स्थानीय बेरोजगार एवं प्रवासियों को स्वरोजगार/रोजगार देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में आज मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग द्वारा विकास खंड डुंडा के उद्यम अथवा व्यवसाय करने  वाले इच्छुक 60 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लिए । मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल की अध्यक्षता में टास्क फोर्स कमेटी द्वारा लिए गए साक्षात्कार में विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार अपनाने हेतु 43 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जबकि साक्षात्कार में आज 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और 4 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए गए तथा एक आवेदन समिति के द्वारा पर्यटन विभाग को अग्रसारित किया गया । समिति के द्वारा आज लिए गए साक्षात्कार में 43 अभ्यर्थियों के प्रस्ताव पर 2 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की गई ।      चयनित अभ्यर्थियों में 08 स्थानीय व 35 प्रवासी है जो कोविड 19 को लेकर अपने गांव लौटे हैं।        इस  दौरान  महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, लीड बैंक अधिकारी बीएस तोमर सहित विभागीय अधिकारी

पूर्व गंगोत्री बिधायक की उपस्थिति मे भाजपा का दामन छोड़ ली कांग्रेस की सदस्यता

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी .. प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक गंगोत्री  विजयपाल सजवाण  की उपस्थिति में विधानसभा गंगोत्री के बाड़ागड्डी क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशनपुर से आज अनेक युवा साथियों ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण  पर विश्वास व्यक्त कर उनकी कार्यशैली और व्यवहार कुशलता से प्रेरित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।  सदस्यता ग्रहण करने वालों में ग्राम किशनपुर से मनोज सिंह राणा, बिहारी राणा, विपिन पंवार, रवि चौहान, बलबीर राणा, भूपेंद्र बिष्ट, कृष्णपाल मराठा, सुधीर पंवार, गौतम चौहान, लवित राणा, जयदेव राणा, चंद्रवीर राणा, मनदीप राणा, प्रदीप बिष्ट, प्रथम पंवार, अंकित राणा, पृथ्वी सिंह राणा, गजेंद्र चौहान आदि ने सजवाण  पर आस्था व्यक्त कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।  इस दौरान किशनपुर गांव के इन सभी युवाओं ने 2022 के विधानसभा चुनाव में विजयपाल सजवाण  को अपार समर्थन और भारी बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया।

जे.ई.ई. एवं एनईईटी की परीक्षा को देश भर के छात्रों की मांग पर स्थगित कराये जाने की मांग को लेकर छात्रों के समर्थन में किया प्रदर्शन

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी .. अखिल भारतीय एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोरोना महामारी (कोविड-19) के मद्देनजर जे.ई.ई. एवं एनईईटी की परीक्षा को देश भर के छात्रों की मांग पर स्थगित कराये जाने की मांग को लेकर  छात्रों के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी द्वारा पूर्व गंगोत्री  विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विजयपाल सजवाण  के नेतृत्व में हनुमान चौक में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत प्रदर्शन किया गया।  उक्त धरना कार्यक्रम में  पूर्व गंगोत्री  विधायक सजवाण  ने सरकार के इस फरमान का विरोध कर कहा कि सरकार द्वारा जिस प्रकार से छात्रों पर इस कोरोना काल में JEE-NEET की परीक्षाओं को लेकर एक फरमान जारी किया गया है वो कतई उचित नहीं है, एक तरफ कोरोना महामारी का खौफ है दूसरी ओर सड़क परिवहन बंद है ऐसे में परीक्षा में बैठना संभव ही नहीं है, उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान सरकार की प्राथमिकता हमारे देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य का ख्याल रखने की होनी चाहिए। लेकिन भाजपा सरकार कोरोना संकट में NEET और JEE की परीक्षाएं आयोजित करवा कर हमारे छात्र-छात्राओं के स्व

गंगोत्री बिधायक गोपाल रावत ने गाँव का भ्रमण कर सुनी समस्याएं

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी ..  गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने गंगोत्री विधान सभा के सालंग, बार्सू, सिल्ला, कुंजन गांव का भ्रमण कर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस मौके पर विधायक  ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण को निर्देशित किया।  बीते बुधवार से शुरू हुए क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने सालंग में बिड़ा थोळू में हिस्सा लिया। इस मौके पर विधायक  ने सालंग के ग्रामीणों से वार्ता कर सांलग के ग्रामीणों की बहुप्रतिक्षित मांग थेरांग सालंग मोटर मार्ग को पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक  ने कहा कि सालंग थेरांग मोटर पुल की डीपीआर पर काम चल रहा है और वन स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण कार्य भी शुरू हो सकेगा।  गांव के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में महिला मंगल दल ने शादी विवाह की सामग्री उपलब्ध करवाने व ग्राम पंचायत ने महत्वपूर्ण पैदल मार्ग निर्माण की मांग  विधायक  से की। इसके उपरांत विधायक गोपाल सिंह रावत  ने बार्सू गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में हिस्सा लेकर कथा श्रवण किया।  इस मौके प

आप’ कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड की जनता को गाली देने वाले भाजपा विधायक को पार्टी से निष्कासित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, पूतला फूंका

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल   नई दिल्ली .. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर प्रदर्शन कने के लिए कूच किया, लेकिन पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर सभी कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में ही रोक दिया। आम आदमी पार्टी ने यह प्रदर्शन उत्तराखंड के खानपुर विधानसभा से भाजपा विधायक चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह को छह साल के लिए निष्कासित करने के बावजूद महज 13 महीने में ही दोबारा पार्टी में शामिल करने के विरोध में किया। ‘आप’ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा आला कमान से अपने चहेते विधायक चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह को तत्काल पार्टी से बर्खास्त करने की मांग करते हुए उसका पुतला दहन किया।  आज सुबह करीब 11.30 बजे पार्टी मुख्यालय पर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए। आम आदमी पार्टी दिल्ली के उत्तराखंड विंग के संगठन मंत्री दीवान सिंह नियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय से पैदल ही नारेबाजी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए निकले। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। वहीं, बड़ी संख्या में ‘आप’ कार्यकर्ताओं को देख

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर मे बिभिन्न पाठ्यक्रम मे प्रवेश शुरू

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल    टिहरी .. धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में नये सत्र 2020-21 में विभिन्न पाठ्यक्रमों तथा बी0ए0, बी0काॅम0, बी0एस-सी0, एम0काॅम0, पर्यटन, पत्रकारिता, गृह विज्ञान प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। कोविड-19 के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं महाविद्यालय के पंहुचने का मार्ग क्षतिग्रस्त होने के दृष्टिगत महाविद्यालय द्वारा प्रवेश काउण्टर नरेन्द्रनगर के पुराने काॅलेज भवन (ओल्ड कलेक्ट्रेट भवन) के मैदान में प्रवेश विवरणिका प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करायी जा रही है। प्रवेश फाॅर्म सुबह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक वितरित किये जा रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अशोक नेगी के अनुसार कोविड 19 के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु प्रवेश फाॅर्म नरेन्द्रनगर में उपलब्ध कराये जा रहे हैं। आवेदन पत्र महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 10.09.2020 निर्धारित की गई है.   जल्द ही ऑन-लाइन फाॅर्म भी महाविद्यालय की वेबसाइट www.gdcnngr.com पर भी उपलब्ध हो जायेंग। प्रो0 नेगी का मानना है कि दूर-दराज ग्रामीण

जैविक अजैविक कूड़ा अलग अलग ना देने पर कटे चालान

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  टिहरी .. कूड़े को सोर्स पर ही पृथक करने की मुहिम एवं जागरूकता अभियान के तहत आज प्रातः जिलाधिकारी नई टिहरी के ई-ब्लॉक पहुंचे। विगत सोमवार को भी ई-ब्लॉक में जिलाधिकारी की  अगुवाई में जनजागरुकता अभियान चलाया गया था। इसके बावजूद भी आज कहीं सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा जैविक/अजैविक कूड़ा एक साथ मिलाकर पर्यावरण मित्रो को दिया  जाना पाया गया। मौके पर कई लोगों के कटे चालान।

गजा खाड़ी क्षेत्र मे ब्रॉडबैंड सेवा ठप्प होने से लोग परेशान

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  टिहरी .. गजा खाडी क्षेत्र मे ब्राडबैंड नेट सेवा विगत दो सप्ताह से बाधित होने के कारण डाकघर , बैंक , तहसील व सी एस सी सेन्टरों मे जनता के कार्य नही होने के कारण दूरदराज क्षेत्र से आने वाले ग्रामीण महिला , पुरुष परेशानी का सामना कर रहे हैं । गजा से दिनेश प्रसाद उनियाल , दयाल सिंह सजवाण , अरविन्द उनियाल , कुंवर सिंह चौहान , रविन्द्र सिंह चौहान ने नेट सेवा बार बार बाधित होने पर रोष ब्यक्त करते हुए बताया कि डाकघर मे डाक लम्बित पडी हुई हैं साथ ही जमा व निकासी सहित पी पी एफ व अन्य अल्पबचत योजनाओं के जमा प्रभावित हो रहा है । क्योंकि उपभोक्ता को पेनाल्टी भरनी पडती है जबकि जमाकर्ता ने डाकघर मे पासबुक जमा की हुई है । तहसील मे भी आय , जाति , स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने सहित खतौनी की नकल भी निकालनी पडती है । सी एस सी सेन्टरों के माध्यम से भी कार्य नही हो पा रहे हैं । बी एस एन एल की लचर सेवा के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड रही है । टी डी एम नई टिहरी से बार बार फोन किया जा रहा है लेकिन फिर भी बी एस एन एल की सेवा पूरे क्षेत्र मे ढप्प चल रही है । ब्यापार सभा गजा ने भी ब

जिलाधिकारी मगेश घिल्ड़ियाल ने डम्पिंग जोन का किया निरिक्षण

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  नई टिहरी :-जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आज प्रातः  नगर पालिका परिषद टिहरी व चम्बा के संयुक्त कूड़ा डंपिंग जोन मोकरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डंपिंग जोन पर अव्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधित अधिशासी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान डंपिंग जोन पर कूड़ा खुला में फैला हुआ पाया गया साथ ही कूड़े को बारिश इत्यादि से गीला होने से रोकने के कोई इंतेजाम नही किये जाने पर कूड़ा छंटाई स्थल को कवर करने के लिए शेड इत्यादि निर्माण करने के निर्देश दिए है। कहा कि कूड़े को इस तरह खुले में रखने से गीला होने के उपरांत सड़ने एवं बीमारियों को दावत देने जैसा है। डंपिंग जोन पर जैविक व अजैविक कूड़ा एक साथ पाया गया जिसपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जैविक व अजैविक कूड़े की विधिवत छंटाई के उपरांत निस्तारण  निर्देश भी मौके पर संबंधित अधिकारियों को दिए। जैविक कूड़े से कम्पोस्ट बनाये जाने के लिए व्यवस्थित कम्पोस्ट पिट बनाने के भी निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने पुरानी कम्पेक्टर मशीन जी जगह बेहतर क्वालिटी की मशीन क्रय करने के निर्देश भी मौके पर संबंधित अधिकारियों

प्रतापनगर की चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को सौंपा ज्ञापन :-- विक्रम सिंह नेगी

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल        देहरादून ..      प्रताप नगर विधानसभा की चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने  प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री अमित नेगी को मिल कर ज्ञापन सौंपा।            इस अवसर पर पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के सी एच सी लम्बगांव और मदन नेगी में एक्स रे मशीन है लेकिन x-ray टेक्निशियन नहीं है जिसके कारण क्षेत्र के गरीब लोगों को कई किलोमीटर चलकर जिला मुख्यालय आना पड़ता है जो कि सरासर अन्याय है और जिला अस्पताल में भी कोई सुविधाएं नहीं है इसके साथ ही सी एच सी प्रतापनगर, पी एच सी छेरबधार, एस ए डी रजाखेत, सेमल्डीधार, पीएचसी डोबरा, पीएचसी नन्दगाॅव, पीएचसी कांडीखाल में नई एक्सरे मशीन लगाने के साथ साथ एक्सरे टेक्नीशियन की तत्काल नियुक्ति की जाने की मांग करते हुये कहा कि  प्रत्येक पीएचसी पर मानकों में छूट देकर एक्स रे मशीन एवं टेक्नीशियन की नियुक्ति की जानी  नितांत आवश्यक है।            श्री नेगी ने प्रतापनगर की चौपट हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि गर

एचसीसी हेलंग कंपनी से चोरी हुए 07 ट्रक डस्ट के साथ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

चित्र
रिपोर्ट.. भगवान सिंह  चमोली .. दिनांक 19/08/20 को वादी मुकदमा के.बी.सिंह द्वारा कोतवाली जोशीमठ में मुकदमा अपराध संख्या 22/20 धारा 380/120बी/34 आईपीसी बनाम विजय डंगवाल आदि पंजीकृत कराया गया था, मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त गण आशीष भट्ट्,  हरप्रसाद को पुलिस द्वारा दिनांक 20.08.2020 को गिरफ्तार किया जा चुका है, मुकदमा उपरोक्त मे कल दिनांक 26.08.20 को एचसीसी  क्रेशर प्लांट गुलाबकोटी से चोरी हुई 07 डंपर डस्ट को एनटीपीसी पावर हाउस साइट अनीमठ निकट हेलंग से *अभियुक्त दिगेंद्र कुमार पुत्र श्री रमेश चन्द्र, निवासी बी.102 आवास विकास कालोनी खतौली, थाना खतौली, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 40 वर्ष* *प्रोजेक्ट मैनेजर सीमा कंस्ट्रक्शन कंपनी* के कब्जे से बरामद किया गया है, उक्त चोरी का माल(डस्ट) प्रोजेक्ट मेनेजर दिगेंद्र कुमार के कब्जे से बरामद हुआ है जो कि अभियुक्त द्वारा *विनोद भण्डारी(बिन्नू भण्डारी) प्रशासनिक सुपर वाइजर एचसीसी डैम साइट हेलंग* से खरीदा गया है।  अभियुक्त दिगेंद्र कुमार उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 411 आईपीसी, एनटीपीसी पावर हाउस साइट अनिमठः निकट हेलंग से गिरफ्तार किया गया

ब्रेकिंग टिहरी :शराब के नशे मे धुत रेलवे कर्मचारी चला रहे थे तेज रफ़्तार मे गाड़ी, हादसा होते होते बचा, पांचो गाड़ी छोड़ कर हुए फरार

चित्र
रिपोर्ट.. भगवान सिंह  टिहरी .. जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्ति नगर ब्लॉक के एनएच 58 पर मलेथा में रेलवे की कर्मचारियों की गाड़ी बताई जा रही है शराब के नशे में तेज रफ़्तार  मे चला रहे थे .   स्थानीय निवासियों का कहना है इस गाड़ी पर 5 लोग सवार थे गनीमत यह थी कि वहां पर उस वक्त कोई मौजूद नहीं था नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था बता दे आपको यह गाड़ी रेलवे के कर्मचारियों की बताई जा रही है  वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है की इन लोगों की जल्द गिरफ़्तारी होनी चाहिए. वहीँ पांचो गाड़ी सवार  गाड़ी छोड़  कर फरार हो गए हैं.   ग्राम प्रधान अंकित कुमार ने कीर्तिनगर पुलिस प्रशासन को बता दिया है और पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल कर रही है. 

पूर्व गंगोत्री विधायक व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विजयपाल सजवाण का आज विधानसभा के उपली गाजणा क्षेत्र भ्रमण

चित्र
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी .. गाजणा क्षेत्र के भड़कोट गांव मे नदी में बह जाने से आसामयिक मृत्यु को प्राप्त हुए  नरेश पोखरियाल के निवास पर पहुंच उनके शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त की।  तत्पश्चात ल्वारखा गांव में "श्रीकाल नव युवा समिति" के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। जहां क्षेत्रीय युवाओं ने उनका स्वागत कर समिति की रूप-रेखा से उन्हें अवगत कराया। समारोह में सजवाण ने अनेक जनसमस्याओं को सुनते हुए क्षेत्र वासियों से कोरोना महामारी संकट के चलते आ रही समस्याओं तथा क्षेत्र की नेटवर्क, सड़क,स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था पर बातचीत की।  इस दौरान भड़कोट ल्वारखा के अनेक युवा साथियों ने कांग्रेस एवं पूर्व विधायक सजवाण  पर विश्वास व्यक्त कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमे प्रवीण कुमार, अरविंद शाह, अजय कोहली, शुभम शाह, सूरज, रणवीर, चंद्रमणी, दीपक सोनी, विकास, प्रभात, संदीप, अजय, भरत लाल, सौरव, संजय, गिरधारी, रोशन, उत्तम, रविन्द्र, अनिल, कुमज, धनपाल, महादेव आदि ने सदस्यता ग्रहण की।  इसके बाद पूर्व विधायक  सजवाण  कमद गांव पहुंचे जहा

नगरपालिका टिहरी ने बिभिन्न वार्डो मे सोर्स ऑफ सेग्रिगेशन के तहत लोगों को किया जागरूक

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  टिहरी .. नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा आज भी नगर क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी,सेक्टरों, मोहल्लों एवं वार्ड में सोर्स ऑफ सेग्रीग्रेशन के तहत लोगों को जागरूक किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, श्रीमती सीमा कृषाली अध्यक्ष एवं श्रीमती अनीता थपलियाल सभासद नगर पालिका परिषद द्वारा सेक्टर 5 ए एवं 5 बी में लोगों को सोर्स आफ सैरीगेशन के पश्चात ही कूड़ा दिए जाने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं श्री विजय कठैत सभासद नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा नई टिहरी क्षेत्र में  अभियान चलाया गया तथा उप जिलाधिकारी टिहरी द्वारा एफ ब्लॉक एवं जी ब्लॉक मैं सोर्स ऑफ सिग्रीगेशन के तहत जन जागरूकता अभियान संचालित किया गया नगर पालिका परिषद की टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में उच्चाधिकारियों के साथ जाकर लोगों को सोर्स आफ सैग्रीगेशन की जानकारी देते हुए अपने घरेलू कूड़े को जैविक एवं अजैविक रूप से प्रशिक्षण देते हुए जागरूक किया गया पालिका द्वारा स्थानीय लोगों से यह भी अनुरोध किया गया की आप की सुविधा हेतु वाहनों पर जैविक अजैविक बिना तैयार किए गए हैं तथा वाहनों के पीछे