टिहरी जिले के गजा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के आय प्रमाण पत्र, स्थाई निवास, जन्म प्रमाण पत्र आदि कागजों के तय समय पर न बनने से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताया


रिपोर्ट.. यशपाल 
चम्बा..टिहरी जिले के गजा तहसील के  ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के आय प्रमाण पत्र, स्थाई  निवास, जन्म प्रमाण पत्र आदि कागजों के तय समय पर न बनने से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताया।उन्होंने जिलाधिकारी से उपर्युक्त कागजो को शीघ्र बनाने की मांग की।
गजा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों के आय प्रमाण पत्र, स्थायी निवास , जन्म प्रमाण पत्र न बनने उन्हें भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा। ग्रामीण प्रताप सिंह का कहना है कि उन्होंने जुलाई माह में आय प्रमाण पत्र के लिए आन लाइन आवेदन किया था जिसमे उन्हें 14 अगस्त को प्रिंट आउट प्राप्त करने की रसीद आन लाइन दी गयी लेकिन अभी तक उन्हें आय प्रमाण पत्र नही मिला।ग्राम प्रधान खांड राजेन्द्र सिंह ने कहा की हिकमत सिंह, मुस्कान चौहान का जन्म प्रमाण पत्र, अदिती का स्थायी निवास सहित अन्य ग्रामीणों को ऑनलाइन प्राप्त रसीद में दी गयी 15 दिन की तय समय सीमा बीतने बाद भी अभी तक किसी के प्रमाण पत्र नहीं बन पाए। जब  आवेदन पत्रों की स्थिति पता की गयी तो कई आवेदन पटवारी तो कई उपजिलाधिकारी के पास लंबित है।उन्होंने बताया जब इस बावत ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा  उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा को फोन किया जा रहा है तो वे किसी का भी फोन नही उठा रही हैं।जिस कारण ग्रामीणों को समस्याओं का सामाना करना पड़ रहा है।और गाँवो से गजा तक आने में आने जाने का आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उनके उपर्युक्त कागजातों को शीघ्र बनवाने की मांग की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान