एचसीसी हेलंग कंपनी से चोरी हुए 07 ट्रक डस्ट के साथ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
रिपोर्ट.. भगवान सिंह
चमोली.. दिनांक 19/08/20 को वादी मुकदमा के.बी.सिंह द्वारा कोतवाली जोशीमठ में मुकदमा अपराध संख्या 22/20 धारा 380/120बी/34 आईपीसी बनाम विजय डंगवाल आदि पंजीकृत कराया गया था, मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त गण आशीष भट्ट्, हरप्रसाद को पुलिस द्वारा दिनांक 20.08.2020 को गिरफ्तार किया जा चुका है, मुकदमा उपरोक्त मे कल दिनांक 26.08.20 को एचसीसी क्रेशर प्लांट गुलाबकोटी से चोरी हुई 07 डंपर डस्ट को एनटीपीसी पावर हाउस साइट अनीमठ निकट हेलंग से *अभियुक्त दिगेंद्र कुमार पुत्र श्री रमेश चन्द्र, निवासी बी.102 आवास विकास कालोनी खतौली, थाना खतौली, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 40 वर्ष* *प्रोजेक्ट मैनेजर सीमा कंस्ट्रक्शन कंपनी* के कब्जे से बरामद किया गया है, उक्त चोरी का माल(डस्ट) प्रोजेक्ट मेनेजर दिगेंद्र कुमार के कब्जे से बरामद हुआ है जो कि अभियुक्त द्वारा *विनोद भण्डारी(बिन्नू भण्डारी) प्रशासनिक सुपर वाइजर एचसीसी डैम साइट हेलंग* से खरीदा गया है।
अभियुक्त दिगेंद्र कुमार उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 411 आईपीसी, एनटीपीसी पावर हाउस साइट अनिमठः निकट हेलंग से गिरफ्तार किया गया है, मुकदमा उपरोक्त में शत प्रतिशत चोरी के माल की बरामदगी की गई है। मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुए माल में एचसीसी डैम साइट हेलंग के कर्मचारियों/अधिकारियों की संलिप्ता धीरे-धीरे उजागर हो रही है। उक्त चोरी की घटना में जिस किसी व्यक्ति की संलिप्ता पायी जायेगी उसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।
बरामद माल*
07 डंपर डस्ट लगभग 140 घन मीटर*
अभियुक्त
दिगेंद्र कुमार पुत्र श्री रमेश चन्द्र निवासी, बी102 आवास विकास कालोनी खतौली, जिला मुज़फ्फरनगर, हाल प्रोजेक्ट मैनेजर सीमा कंस्ट्रक्शन कंपनी एनटीपीसी पावर हाउस साइट, अनिमठ, हेलंग।
पुलिस टीम
1. वरिष्ठ उप0निरी0 श्री हेमकांत सेमवाल (कोतवाली जोशिमठ)
2. कानि0 20 ना0पु0 गिरीश सती।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें