धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर मे बिभिन्न पाठ्यक्रम मे प्रवेश शुरू



रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल 
 टिहरी.. धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में नये सत्र 2020-21 में विभिन्न पाठ्यक्रमों तथा बी0ए0, बी0काॅम0, बी0एस-सी0, एम0काॅम0, पर्यटन, पत्रकारिता, गृह विज्ञान प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। कोविड-19 के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं महाविद्यालय के पंहुचने का मार्ग क्षतिग्रस्त होने के दृष्टिगत महाविद्यालय द्वारा प्रवेश काउण्टर नरेन्द्रनगर के पुराने काॅलेज भवन (ओल्ड कलेक्ट्रेट भवन) के मैदान में प्रवेश विवरणिका प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करायी जा रही है। प्रवेश फाॅर्म सुबह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक वितरित किये जा रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अशोक नेगी के अनुसार कोविड 19 के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु प्रवेश फाॅर्म नरेन्द्रनगर में उपलब्ध कराये जा रहे हैं। आवेदन पत्र महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 10.09.2020 निर्धारित की गई है. 

 जल्द ही ऑन-लाइन फाॅर्म भी महाविद्यालय की वेबसाइट www.gdcnngr.com पर भी उपलब्ध हो जायेंग। प्रो0 नेगी का मानना है कि दूर-दराज ग्रामीण इलाकों के छात्र-छात्रायें इंटरनेट की कनेक्टिविटी न होने के कारण दिक्कत महसूस करते हैं। गाॅंव से आने-वाले छात्र-छात्रायें प्रवेश विवरणिका की हार्ड-काॅपी नरेन्द्रनगर में बनाये गये प्रवेश काउण्टर से प्राप्त कर सकते हैं और संबंधित शुल्क जमा कर प्रवेश सुनिश्चित कर लें।
प्रवेश विवरणिका उपलब्ध कराने हेतु डाॅ0 संजय सिंह महर, श्री अजय एवं श्री शिशुपाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान