गढ़वाल महासभा उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीर्थ नगरी का नाम रोशन करने वाले राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पदक अर्जित कर चुके खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट... सतेंद्र चौहान
देहरादून.. गढ़वाल महासभा उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीर्थ नगरी का नाम रोशन करने वाले राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पदक अर्जित कर चुके खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।शनिवार को गढ़वाल महासभा उत्तराखंड के देहरादून रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु अन्तराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी एवं भारतीय जूनियर फुटबॉल टीम के कप्तान अभिषेक रांगड़, भारतीय पैरा बास्केटबॉल टीम की खिलाड़ी साक्षी चौहान, खेल शिक्षक दिनेश पैन्यूली एवं वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी एवं कोच समाजसेवी डी पी रतूड़ी को महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी एवं उत्तराखंड कंज्यूमर फ़ीडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष सूरज ने फूलमाला, शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मोके महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृति पर पूरे देश में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है,उनके नेतृत्व में भारतीय हाकी टीम ने तीन बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक अर्जित किया।लेकिन आज तक मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न की उपाधि ना मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है राज्य एवं केंद्र सरकार को चाहिए कि वो खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करें एवं उनको वो सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जिससे खेल के क्षेत्र में प्रतिभाएं अपने सही मुकाम तक पहुँच सकें।इस अवसर पर महासभा के प्रदेश महामंत्री उत्तम सिंह असवाल,मनोज नेगी,प्रमोद असवाल,प्रशांत, लक्ष्मण सिंह उपस्तिथ थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें