पहाडो मे BSNL का नया नामकरण (भाई साहब नही लगेगा) .पहाडो मे BSNL का नेटवर्क हफ्तों -हफ्तों तक गायब .


रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी 
उत्तरकाशी.. BSNL को पूरे भारत मे  एक सरकारी टेलीकॉम के नाम से जाना जाता है । भारत सरकार इस सरकारी नेटवर्क के माध्यम से पूरे भारत मे इसका संचार चलती  है । जिसमे बड़े शहरो से लेकर छोटे शहर व गांव भी आते है । इस दूर संचार के माध्यम से एक अच्छी मूल्य आम जनता से लेती है । औऱ इस मूल्य को अपनी सेवाओ को दुरस्त करने के बदले विज्ञापन मे खर्च करती है । 

आपको बता दे पहाडो BSNL की बहुत दयनीय स्थति है । BSNL का नेटवर्क पहाडो मे मात खाता दिख रहा है । पहाडो मे एक -एक हफ्ते तक BSNL का नेटवर्क कार्य नहीं करता है । जिससे BSNL यूजरो की गिनती पहाडो मे कम होने लगी है । 

भारत सरकार के उपक्रम  BSNLका पूर्ण नाम इस प्रकार है .(भारत सरकार निगम लिमिटेड) । वही भारत के कुछ  स्थानो मे इसका नाम अब कुछ औऱ बताया जा रहा है । 
पहाड़ी क्षेत्र मे रहने वाले नागरिक 
BSNL का पूरा नाम अब इस तरह से व्याख्या करते है .BSNL(भाई साहब नही लगेगा )


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान