सेवानीवृत्ति पर उपनिरीक्षक जगत सिंह सामंत को दी भावभीनी बिदाई


रिपोर्ट.. गणेश पुजारा 
चम्पावत.. आज ध्यान सिंह पुलिस उपाधीक्षक जनपद चम्पावत की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय चम्पावत में श्री जगत सिंह, उप निरीक्षक(वि0श्रे0) कोतवाली चम्पावत को  अधिवर्षता सेवानिवृत्ति के अवसर में पुलिस कार्यालय चम्पावत में  सोशल डिस्टेन्सिग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । 
       पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत हुए उ0नि0 को शाल ओड़ाकर स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गयी तथा उनके अधिवर्षता सेवानिवृत्त  जीवन सदैव शान्तिमय, स्वस्थ एवं समृद्धशाली हो सके इसके लिए समस्त पुलिस परिवार की ओर से शुभकामनाऐं देते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की तथा अपेक्षा की गयी कि वे भविष्य में भी अपने आप को पुलिस परिवार का सदस्य समझते रहेंगे और उनका सहयोग एवं सदभावनाऐं पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी।


        विदाई के अवसर पर में उपस्थित अधिकारीगणों द्वारा पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना करते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की । 
       जगत सिंह उप निरीक्षक(वि0श्रे) कोतवाली_चम्पावत- आप दिनांक 26.12.1979 को  जनपद नैनीताल से आरक्षी के पद पर भर्ती हुए । आपके द्वारा दिनांक 01.08.1986 को मुख्यआरक्षी तथा दिनांक 30.08.2005 को उ0नि0(वि0श्रे0) के पद पर पदोन्नति प्राप्त की । आपके द्वारा जनपद नैनीताल, शाहजहॉपूर, बरेली उत्तर_प्रदेश, जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधमसिंहनगर एवं जनपद चम्पावत में नियुक्त रहकर पुलिस विभाग को कुल 40 वर्ष 08 माह 05 दिन की सेवा प्रदान की गयी तथा अपने पूरे सेवाकाल में कठिन परिस्थितियों एवं कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया गया। जिसके फलस्वरूप समय-समय पर आपको उच्चाधिकारियों द्वारा आपके प्रशंसनीय कार्यो हेतु उत्साहवर्धन के लिये नगद पुरूष्कार/उत्तम प्रविष्टियॉ प्रदान की गयी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान