प्रदेश मे दिल्ली जैसे सरकारी स्कूल चाहते हैं युवा वर्ग: एस एस कलेर



Team uklive

देहरादून.. आम आदमी पार्टी में लगातार लोगों का जोड़ने का सिलसिला जारी है आज प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर जी ने  कई युवाओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई और टोपी पहनाकर पार्टी में स्वागत किया,  इस दौरान युवाओं में काफी जोश देखने को मिला, आप की सदस्यता ग्रहण करने पहुंचे युवाओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरीके से दिल्ली के सरकारी स्कूलों की सूरत बदली है उसी तरह वह प्रदेश में भी सरकारी स्कूलों को देखना चाहते हैं जिसके लिए वे पार्टी के साथ जुड़कर कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं का जोश प्रदेश के विकास में चार चांद लगा देगा और पार्टी जिस मकसद से प्रदेश में आई है उसे आज की युवा पीढ़ी के साथ मिलकर पूरा करेंगे,  उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार अपने मिशन पर अग्रसर है और पूरे प्रदेश में पार्टी जनता को साथ लेकर चल रही है पार्टी का मानना है कि कोई भी राजनीति तभी सफल हो सकती है जब जनता की पूर्ण भागीदारी उसमें हो आम आदमी पार्टी निष्काम भाव से इस प्रदेश के सभी जन मुद्दों को बड़े ही प्राथमिकता से उठाती आई है और आगे भी अपने तमाम युवा साथियों के साथ मिलकर ऐसे जन मुद्दों को उठाती रहेगी, सदस्य्ता ग्रहण करने वालों में कृष्णा, मोहित नेगी, विशाल राजपूत, ऋषभ सिंह, विशाल कुमार, जॉनी शर्मा, सोनू सिंह, रोहित शर्मा , गौरव सिंह,  लक्की, बिष्ट, निखिल कुमार, सावन सिंह, आकाश कुमार, राहुल कुमार, अरुण कुमार, अभिजीत, राधे कुमार, अनस, साकिब खान, आकाश यादव, पिंटू कुमार, हर्षित गुप्ता , शुभम राणा, तुषार, आदर्श, आकाश, आमिर सिंह, शुभम, सूरज, अंकित, अरविंद, छोटन, अर्जुन, आकाश, राजकुमार, दीपक समेत सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल हुए।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान