जनपद में सड़क, पेयजल ,शिक्षा ,स्वास्थ्य आदि योजनाओं का लाभ सुदुरवर्ती क्षेत्रों के अन्तिम लोगों तक पहुंचे:मयूर दीक्षित

 



रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी .. जनपद में सड़क, पेयजल ,शिक्षा ,स्वास्थ्य आदि योजनाओं का लाभ सुदुरवर्ती क्षेत्रों के अन्तिम  लोगों तक पहुंचे इस ओर विभागीय अधिकारी प्रथामिकता के आधार पर कार्य करें । यह बात जिलाधिकारी  दीक्षित ने निर्माण कार्यों की महत्वपूर्ण बैठक लेते हुयी कही ।


 जिला सभागार कक्ष में 1 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए ,जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने कहा कि जनपद में निर्माणधीन योजनाओं के क्रियन्वयन को लेकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी गुणवता व तेजी के साथ कार्यों को पूर्ण करें।


उन्होनें लोक निर्माण विभाग, विश्व बैंक,पी0एम0जी0एस0वाई0,सिचांई,पेयजल निगम,ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि राज्य सेक्टर व केन्द्रपोषित के अन्तर्गत जो भी योजनाएं निर्माणधीन है ,उन योजनाओं के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए । 


उन्होंने कहा कि जनपद में विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देते हुए निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण करें। जिलाधिकारी  दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री  द्वारा की गयी घोषणाओं से संबधी योजनाएं जो पूर्ण हो चुकी है या जिन पर कार्य चल रहा है, शीघ्र प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें ।     


बैठक में लोनिवि विभाग द्वारा बताया गया कि योजनाओं के अधिकांष कार्य पूर्ण हो चुके है । सड़क निर्माण से सम्बन्धित कुछ कार्यों में फोरेस्ट लेड के कारण अड़चने आ रही है। शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिये जायेगें।  

     

    बैठक में अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि आर0के0 जैन, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि परवीन कुश, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभुविश्वमित्र रावत, अधिशासी अभियन्ता भटवाड़ी राजेन्द्र सिंह खत्री लोनिवि,अधि0अभि0 चिन्यालीसौड़ सुरेश तोमर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान