बिग ब्रेकिंग :अपर सचिव वी षणमुगम हुए अचानक गायब, मंत्री रेखा आर्य ने लिखी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को चिठ्ठी
Team uklive
देहरादून.. बाल बिकास मंत्रालय मे अपर सचिव के पद पर तैनात IS अधिकारी वी षणमुगम अचानक कही गायब हो गए हैं जिस पर बाल बिकास मंत्री रेखा आर्य ने SP को चिठ्ठी लिखकर उनको ढूंढने को कहा है.
महिला सशक्तिकरण एवं महिला बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्य द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र से हड़कम्प मच गया है ।
पत्र में आईसीडीएस विभाग के अपर सचिव निदेशक वी.षणमुगम के अपहरण की आशंका जताई गई है।
इसके अलावा लिखा गया है कि या तो वो स्वयं भूमिगत हो गए हैं।
20 सितम्बर से षणमुगम का नम्बर स्विच ऑफ चल रहा है।
इससे रेखा आर्य ने उनके अपहरण की आशंका जताई है ।
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र में लिखा है कि उनकी ढूंढ खोज करके उन्हें सकुशल वापस लाया जाए।
दरअसल विभाग में आउटसोर्सिंग एजेंसी के टेंडर में अनिमियता व धांधली का आरोप निदेशक पर लग रहा है जिसके बाद मंत्री ने टेंडर को निरस्त कर दिया था ।
इसके बाद मंत्री रेखा आर्य ने लगातार निदेशक षणमुगम से सम्पर्क करने की कोशिश की है लेकिन उनका कुछ अता पता नही चल पा रहा है।
मंत्री ने पत्र मे ये भी लिखा है की उनके मिलने पर उन्हें कहे की मैंने उन्हें तलब किया है अब सवाल ये उठता है कि आखिर वी षणमुगम अचानक कहाँ गायब हो गए या फिर कर दिये गए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें