बीजेपी छोड़ उजपा मे हुए शामिल




रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 
 नई टिहरी.. दिनेश धनै केंद्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड जनएकता पार्टी में अपनी आस्था रखते हुए भाजपा छोड़ कर क्षेत्र पंचायत सदस्य कोठी फैगुल श्रीमती किरन उनियाल के नेत्रत्व में भरत सिहं,सुरेश उनियाल,भरत सिहं कोठी,राकेश कोठी,सुंदर सिहं ने उजपा सदस्य ग्रहण की है। रविवार को पार्टी केंद्रीय कार्यालय न्यु टिहरी में क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन उनियाल व अन्य सभी लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत कर पार्टी सदस्यता ग्रहण कराई। धनै ने कहा कि पार्टी में हर सदस्य का सम्मान किया जायँगे,उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण हमारे सदस्यता अभियान में थोड़ा रूकावट तो आई है लेकिन अब हम अपना सदस्यता घर-घर जाकर सदस्यता अभियान में तेजी लायेगे।क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन उनियाल ने कहा कि मै वर्षों से भाजपा से जुड़ी थी लेकिन बर्तमान जनप्रतिनिधि नकोट,फैगुल की उपेक्षा सेक्षुब्ध होकर भाजपा छोड़ उजपा की सदस्यता ग्रहण की है उन्होने कहा कि मै नकोट क्षेत्र में उत्तराखंड जनएकता पार्टी का परचम लहराऊंगी।इस मौक़े पर दौलत मखलोगा,मनवीर मखलोगा,गोविंद विष्ट,प्रताप गुसांई,किशन रावत,रमेश गुसांई,मुकेश मेंगवाल आदि मौजूद थे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव