कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के गृह छेत्र की जनता को हो रही भारी परेशानी

 


रिपोर्ट... भगवान सिंह 

पौड़ी..  जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल विधानसभा के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के गृह क्षेत्र के चौन्दकोट की जनता को हो रही हैं भारी परेशानी एकेस्वर ब्लॉक पोखड़ा ब्लॉक  के लोगो को आधार कार्ड सेंटर न होने से भारी दिकत्तों का सामना करना पड़ रहा हैं वर्तमान में आधार कार्ड सेंटर सतपुली संचालित हो रहा है जिसमे चार बिकासखंडों के लोग आधार कार्ड बनवाने आरहे हैं कोविड 19 के चलते वंहा बहुत भीड़ उमड़ रही हैं जिसमे आधार कार्ड बनने में महीनों की बात कही जा रही हैं बच्चे बुजुर्ग लोगो को इस करोना काल मे वँहा जाने में परेशानिया हो रही हैं यातायात सुचारू न होने से लोग चौबटाखाल तहसील से वाहन बुक करके ले जा रहे हैं उसके वाबजूद आधार सेंटर में नंबर आना भी मुश्किल हो रहा हैं जिससे लोग वापस आने एवं आर्थिकी से हर जगह से कमजोर पड़ रहे हैं चौन्दकोट युवा संग़ठन   अध्यक्ष विकास पाँथरी ने इस बाबत उपजिलाधिकारी  चौबटाखाल माननीय बिद्यायक जी को ज्ञापन देकर समस्या के निराकरण हेतु गुहार लगाई जिसमे आधार कार्ड सेंटर चौबटाखाल तहसील मुख्यालय या  तीन ब्लॉकों के सेंटर बाजार नौगाँवखाल या   पोस्ट ऑफिस में करने की बात कही गई जिसमे उपजिलाधिकारी जी की तरफ से निदान करने की बात कही गई हैं विकास पांथरी ने कहा कि अगर इस परेशानी का जल्दी से निराकरण नही किया गया तो सम्पूर्ण छेत्रिय जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी।ज्ञापन देने वालो में प्रधान दीपक पांथरी नबीन बिजल्वाण प्रधान सुधीर राणा प्रधान पंचुर प्रधान पालकोट प्रधान गजेरा आदि मौजूद थे।



                बिकास पाथरी 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान