नगर क्षेत्र चंबा में पर्यटन विभाग अपने शौचालयों के प्रति बना हुआ है उदासीन
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
चम्बा.. चार धाम यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव चंबा शहर में पर्यटन विभाग के 3 शौचालय संचालित होते हैं जिन्हें अभी हाल में पर्यटन विभाग द्वारा एडीबी के अनुदान से अपग्रेड किया गया है. परंतु शौचालय पूर्ण रूप से नागरिकों के उपयोग हेतु नहीं सौंपे पर गए हैं. पर्यटन निदेशालय एवं शौचालय को संचालित करने वाली सुलभ इंटरनेशनल दोनों के बीच विवाद के कारण सभी तीनों शौचालय पूर्ण रूप से नहीं खोले गए हैं और गोल्डी रोड पर शौचालय के कर्मचारी को रखने पर विवाद बना हुआ है परंतु इसके निस्तारण हेतु ना तो जिला पर्यटन अधिकारी और ना ही पर्यटन निदेशालय से कोई रुचि ली जा रही है. नगरपालिका स्तर से बार-बार दोनों कार्यालयों में लिखा जा रहा है और दूरभाष पर वार्ता की जा रही है परंतु कोई रुचि नहीं ली जा रही है.
उधर गुंडी रोड के शौचालय पर समस्या का निस्तारण न होने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दरमियान सिंह सजवान द्वारा कहा गया है कि पर्यटन विभाग का यह रवैया गलत है और इससे व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है
इस संबंध में पालिका अध्यक्ष से वार्ता करने पर उनके द्वारा बताया कि वह जिला पर्यटन अधिकारी एवं पर्यटन निदेशालय में स्वयं बात करेंगी तथा पत्र भी भेजा जाएगा व्यापारियों की समस्या हमारी अपनी समस्या है इसका शीघ्र निस्तारण करने हेतु पत्र लिखा जाएगा
अब देखना यह है कि पर्यटन विभाग एवं पर्यटन निदेशालय की उदासीनता पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें