जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया पशु टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण

 


रिपोर्ट... बीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी.. भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला मुख्यालय निकटवर्ती क्षेत्र कन्सेण में  पशुपालन विभाग द्वारा किए जा रहे पशु टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित द्वारा निरीक्षण किया गया  l  


इस अवसर पर जिलाधिकारी  दीक्षित ने पशुपालकों को पशु टीकाकरण कार्ड भी वितरण किए l 


उन्होंने कहा कि पशुओं में खुरपका - मुहंपका एंव ब्रूसैला रोग नियंत्रण को लेकर जनपद क्षेत्रांन्तर्गत वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जाए l जिससे पशुओं में इस रोग को फैलने से बचाया सके l 



 उन्होंने सीवीओ को समस्त पशुओं की टैगिंग, टीकाकरण व कृत्रिम गर्भाधान से अधिक से अधिक पशु को लाभान्वित करने के निर्देश दिए l 


उक्त योजना पशुओं में खुरपका- मुहंपका टीकाकरण से 2025 तक बीमारी से नियंत्रण तथा 2030 बीमारी से उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है l जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रंयलकर नाथ ने बताया कि समस्त गौवंशीय एंव महिलवंशीय पशुओं में खुरपका- मुहंपका रोग से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान 23 सितंबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा l सभी पशुओं की पहचान के लिए टैगिंग भी की जा रही है, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मवेशियों की सेहत में सुधार कर किसानों को अधिक-से-अधिक लाभ पहुँचाना है।


कार्यक्रम में डॉक्टर शिवानंद पाठक, डॉ अविनाश कटारिया, सुनीता भट्ट, सुरेंद्र राणा, मीनाक्षी डोभाल, ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अन्य मौजूद थे l



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान