ख़बर का असर .गंगोत्री विधायक ने कहा ओडार गांव मे दो महीने में नए आरसीसी पुल का निर्माण होगा .
रिपोर्ट .वीरेन्द्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी.. गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत भटवाड़ी के समीप ओडार गांव को जोड़ने वाली लकड़ी की पुलिया के बहने की घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर आवाजाही सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, विधायक गोपाल सिंह रावत ने इस ख़बर को संज्ञान मे लेते हुए लोक निर्माण विभाग से इस पुल का प्राकल्लन बनवाकर स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी को भेजा था। विधायक गोपाल रावत ने कहा कि दो महीने में ओडार को जोड़ने वाले पुल के स्थान पर आरसीसी पुलिया का निर्माण हो जाएगा।
2012 में आई बाढ़ के दौरान यह पुलिया बह गई थी, बीते पखवाड़े में जब गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत जन संपर्क अभियान में सालंग गांव पहुंचे थे तो विधायक ने इस पुल का संज्ञान लेते हुए इसे आवाजाही के लिए खतरनाक मानते हुए विभाग को दो महीने में नए आरसीसी पुल का निर्माण करने के निर्देश दिए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें