पर्यटन अधिकारी ने किया मौन धारण कार्यवाही के नाम पर टालमटोल बातें



रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल 

  चम्बा.. नगर क्षेत्र चंबा में पर्यटन विभाग के तीन शौचालय जिन्हें अभी हाल में ही पालिका के प्रस्ताव के तहत पर्यटन विभाग द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक के माध्यम से अपग्रेड और पूर्ण रूप से नवीन कर दिया गया था उसमें से  गोल्डी रोड वाले शौचालय को ना खोले जाने को लेकर जो पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा मौन धारण रखा हुआ है उसे अब बर्दाश्त से बाहर बताया जा रहा है व्यापारियों द्वारा बताया गया है कि यह शौचालय बंद होने के कारण काफी परेशानी आ रही है . 

उधर नगर पालिका के चेयरमैन सुमना रमोला द्वारा लगातार अधिकारियों को फोन किया  जा रहा है और अब हद से बात आगे बढ़ने पर उनके द्वारा लिखित में भी पत्र भेजे जा रहे हैं परंतु पर्यटन विभाग के अधिकारी मौन धारण रखे हुए हैं और   कह रहे हैं कि देखते हैं. जहां तक मामले का संज्ञान लिया गया है तो पता चला है कि पर्यटन निदेशालय और जिला पर्यटन अधिकारी के मध्य तालमेल न होने के कारण तथा शौचालय का संचालन कर रही आउट सोर्स एजेंसी सुलभ इंटरनेशनल के बीच लगातार विवाद बने रहने के कारण चंबा के नगर वासियों को यह परेशानी झेलनी पड़ रही है.  पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया कि पालिका अध्यक्ष द्वारा इसमें लगातार पत्र भेजे जा रहे हैं और दूरभाष पर वार्ता की जा रही है परंतु कोई भी पर्यटन अधिकारी इसमें रुचि लेने को तैयार नहीं है. दूसरी तरफ चंबा के व्यापारी लगातार उस शौचालय को खोलने की बात कह रहे हैं. उनके द्वारा बताया गया है कि अपर सचिव पर्यटन को भी इस संबंध में अवगत करा दिया गया है.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान