पूर्व गंगोत्री विधायक ने उपला टकनोर के सुक्खी, जसपुर, पुराली व झाला गांव के ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखने को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र।



रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी ..  पिछले दिनों क्षेत्र भ्रमण पर गऐ  पूर्व विधायक को  स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में सड़क मार्ग को यथावत रखने के आश्वासन पर सीमा सड़क संगठन द्वारा कोई कार्यवाही गतिमान नही है, साथ ही बाईपास समरेखण के अलावा भूमिगत टनल भी प्रस्तावित है, जिस पर ग्रामीणों ने एतराज जताया है।

 पहले भी ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिल चुका है जिस पर केंद्रीय मंत्री द्वारा ग्रामीणों के हितों को सुरक्षित रखने के आश्वासन पर कोई कार्यवाही नही हुई। 

 ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के किमी0 82 (सुक्खी प्रथम बैंड से झाला तक) बाईपास समरेखण प्रस्तावित है, जिसका स्थानीय लोग निरंतर विरोध करते आ रहे है, पूर्व से संचालित राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुक्खी, जसपुर, पुराली एवं झाला के ग्रामीण अपनी आजीविका उपार्जन के अनेक साधन विकसित कर चुके है यदि उक्त राजमार्ग को बाईपास समरेखण से विकसित किया जाता है तो इसका सीधा असर स्थानीय ग्रामीणों की आजीविका पर पड़ेगा। 


इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को पत्र भेजकर उक्त मामले में स्थानीय ग्रामीणों के हितों के दृष्टिगत बाईपास समरेखण को निरस्त कर पूर्व की तरह संचालित राजमार्ग को ही यथावत रखने का अनुरोध किया है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान