यमुनोत्री हाईवे NH.94 के छटांगा के पास बना नासूर.मार्ग खुलने के बाद भी राहगीरों को खतरा है बना हुआ .
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी.. उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे NH.94 के छटांगा के पास नासूर बना हुआ है, क्रेशर के लिए पत्थर का निकाला जाना भी देखा जा रहा है। ऑल वैदर कम्पनी के लिए राहगीरों के लिए आवाजाही न होना सिरदर्द बना हुआ है.
हालांकि nh 94 खोला तो गय़ा है .अभी भी पहाड़ी से मलबा आ रहा है .जिससे राहगीरों को खतरा बना हुआ है .इस मार्ग को बंद हुए दो दिन होने को आया है .
100 मीटर हाईवे का हिस्सा आज दूसरे दिन भी बंद है . छटांगा के पास पहाड़ी से किसी भी समय चट्टानी पत्थर गिरने का भय बना हुआ है, मार्ग काफी संकरा और दलदल है. पहाड़ी से गिरते हुए पत्थर राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है .
खतरा कम करने के लिए NH और आल वेदर द्वारा रात को ब्लास्टिंग की गयी, ब्लास्टिंग करने के बाद पूरा चट्टानी मलवा सडक पर आ गया और अब लगातार पहाड़ी से मलवा गिर भी रहा है. जो रुकने का नाम नही ले रहा है जिसके चलते सडक पर काम नही हो पा रहा और मलवा भी नही हटाया जा सका है, फिलहाल आवाजाही पूरी तरह बंद है,
रोजाना सफर करने वाले राहगीर 20 से 25 किमी अतिरिक्त दुरी तय कर पौंटी पुल और गड़ोली होते हुए राजतर पहुँच रहे है, मार्ग कब तक खुलेगा इसके लिए मलवा रुकने का इन्तजार NH विभाग कर रहा है|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें