जानिए कौन से हैं वो नियम जो बदलने वाले हैं 01 जनबरी से

जानिए वो नियम जो 01 जनबरी से पूरी तरह से बदल जायेंगे 


Team uklive 

 दिल्ली... 01 जनबरी से कुछ नियम बदलने वाले हैं जिनका आप पर असर देखने को मिलेगा. 

जी हाँ सही सुना आपने 01 जनबरी से कुछ नियमों मे बदलाव होने वाले हैं आइये जानते हैं कौन से हैं वो नियम 

01-,  01 जनबरी से गाड़ियों मे फास्टैग लागू  होने जा रहा है. अब आप कहेँगे ये फास्टैग है क्या बला तो हम आपको बताते हैं. 

नये नियम के तहत सरकार टोल प्लाजा पर टोल टैक्स ख़त्म करने जा रही है जिससे गाड़ी मालिकों को फास्टैग करवाना अनिवार्य हो जायेगा जिसमे ऑनलाइन पेमेन्ट फास्टैग के जरिये होगी और आपको टोल प्लाजा पर रुकने की जरुरत नहीं पड़ेगी सीधे शब्दो मे आपको रिचार्ज करवाना होगा एप्प के जरिये आपका पैसा अपनेआप कट जायेगा. 

02-  2000 रूपये की जगह अब 5000 रूपये तक आप कांटेक्ट लिस्ट के जरिये पेमेन्ट कर सकते हो जो कि पहले 2000 तक ही थी इसमें आपको pin no.डालने की  भी जरुरत नहीं पड़ेगी. 

03-  01 जनबरी से पॉजिटिव पे सुरक्षा लागू होने जा रही है जिसके तहत अब पचास हजार या उससे ऊपर के चेक पर पे सुरक्षा लागू होगी. 

 RBI ने धोखाधड़ी से बचाने के लिए यह ब्यवस्था लागू की  है इसमें आपको चेक के अगले और पिछले हिस्से की फोटो खींचकर बैंक की एप्प  पर अपलोड करनी होगी. अधिकारी के चेक करने के बाद ही आपको पेमेन्ट दी  जायेगी. 

04 -  01 जनबरी से GST नियमों मे भी बदलाव होने जा रहें है जिसके तहत  पांच करोड़ के टर्नओवर वाले ब्यापारी को साल मे अब 08 GST रिटर्न भरने अनिवार्य होंगे. 04 रिटर्न  GSTR3B  के और चार रिटर्न  GSTR1 के भरने होंगे. पहले साल मे 12 रिटर्न भरनी होती थी.

style="font-size: medium;">आपको बता दे इस नये नियम से कारोबारीयों पर काफ़ी असर पड़ेगा क्योंकि 92 प्रतिशत ब्यापारी इन रिटर्न्स को भरते थे. 

05-  01 जनबरी से नये नियम के तहत पुराने मॉडल के फोन पर व्हाट्सप्प बंद हो जायेगा. जिनके पास पुराने वर्जन के एंड्राइड फोन हैं उन पर व्हाट्सप्प नहीं चलेगा. 

यदि किसी उपभोक्ता के पास एंड्राइड  का  4.0.3 वर्जन है तो उस मोबाइल पर व्हाट्सप्प नहीं चलेगा. उसके लिए नये वर्जन का एंड्राइड फोन जरुरी होगा. 

तो ये थे वो नये नियम जो कल से बदल जायेंगे और आपकी जेब पर भी भारी पड़ेंगे 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान