शहर का लिटिल मास्टर सिद्वांत रियलिटी शो के बाद अब बॉलीवुड की फिल्म में दिखाइएगा अपने अभिनय का जलवा, अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा ने किया सम्मानित
शहर का लिटिल मास्टर सिद्वांत रियलिटी शो के बाद अब बॉलीवुड की फिल्म में दिखाइएगा अपने अभिनय का जलवा, अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा ने किया सम्मानित
रिपोर्ट .... सत्येंद्र सिंह चौहान
ऋषिकेश- छोटे एवं बड़े पर्दे पर उत्तराखंड के कलाकारों का जलवा लगातार बरकरार है। इस मामले में
तीर्थ नगरी के बाल कलाकार भी पीछे नही रहे हैं।यूं कहें कि वह अब बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्ला की कहावत को चरितार्थ करते हुए एवं फिल्म एंड टेलिविजन की दुनिया में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाने लगे हैं तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी। शहर के ऐसे ही एक बाल कलाकार ने टेलीविजन के रियलिटी शो में धूम मचाने के बाद अब फिल्मों की दुनिया में कदम रख दिया है। हम बात कर रहे हैं टीवी रियलिटी शो डांस दीवाने एवं सुपर डांसर में अपनी डांस की प्रतिभा से सबके दिलों में पहचान बनाने वाले लिटिल डांस मास्टर सिद्धान्त शर्मा बिजल्वाण की। उसकी प्रतिभा को देखते हुए ज़ी टीवी ने बॉलीवुड फिल्म रॉकेट गैंग में उसका चयन किया है।सिद्वांत की सफलता पर अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा में आज उसका सम्मान किया।
गुरुवार को महासभा के देहरादून रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने लिटिल डांसर सिद्धांत को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर लिटिल मास्टर सिद्धांत ने बताया कि 2 जनवरी से मुंबई में शूटिंग होने जा रही बॉलीवुड फिल्म में वो होटल सैफ का रोल निभा रहे है। फ़िल्म को प्रसिद्ध निर्देशक वास्को लेसिस मार्टिस निर्देशित कर रहे है।महासभा के अध्यक्ष डॉ नेगी ने सिद्धांत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लिटिल डांस मास्टर सिद्धांत ने महज 11 साल की छोटी उम्र में बॉलीवुड स्टार के रूप में पहचान बनाकर तीर्थ नगरी एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर महासभा के महामंत्री उत्तम सिंह असवाल,पर्यावरणविद विनोद जुगलान,अर्नव कोटियाल,मयंक भट्ट,मनोज रौतेला अंजली वर्मा,मनोज नेगी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें