टिहरी पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी,नशे के 03 सौदागर गिरफ्तार

टिहरी पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, नशे के 03 सौदागर गिरफ्तार 


रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

  टिहरी...  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद टिहरी गढ़वाल में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम/नशे की प्रवृति पर लगाम लगाने हेतु समस्त थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत संघन चैकिंग के दौरान 03 संदिग्ध अभियुक्तों 1- पुलकित पुत्र पंकज निवासी रूडकी, हरिद्वार को चरस के साथ, 2. सुशील गैरोला पुत्र स्व0 वासुदेव निवासी मुनिकीरेती, एवं 3. कन्हैया पासवान पुत्र रमेश पासवान निवासी मुनिकीरेती को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया ।* थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध NDPS Act  के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान स्वयं भी नशा करना बताया तथा कुछ व्यक्तियों का नाम भी प्रकाश में आया है, जिन पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए दबिश दिये जाने की कार्यवाही जारी है। जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे की तस्करी/व्यापार करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। 

           ड्रग्स के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विगत 13 दिवसो में जनपद मे NDPS ACT में 06 अभियोग तथा 08 अभियोग आबकारी अधिनियम में दर्ज किये जा चुके हैं। नशाखोरी के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। वर्तमान परिवेश मे नशे की बढती प्रवृति एवं खरीद-फरोख्त को देखते हुए SSP महोदया द्वारा जनपद मे कार्यरत ADTF/एसओजी कर्मियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे का अवैध कारोबार करने वाले प्रकाश में आ रहे आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियो पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान