भाजपा का कार्यकाल निराशाजनक : बिजय गुनसोला


रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

टिहरी...   भारतीय जनता पार्टी का अब तक का कार्यकाल निराशाजनक रहा है  7 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात उत्तराखंड सरकार कह रही है जबकि धरातल पर हकीकत सब देख रहे हैं । मुख्यमंत्रियों के बेहतर काम के सर्बे मे हमारे प्रदेश के मुखिया सबसे पीछे हैं । यह बात नरेन्द्र नगर विधान सभा के कांग्रेस के प्रभारी श्री विजय गुनसोला ने गजा बारातघर मे धार अकरिया व कुजणी पट्टियों के सैकडों कार्यकर्ताओं को 2022 के चुनाव तैयारी मे लग जाने का संदेश दिया तथा जोश भरते हुए कहा कि हमे बूथ स्तर से लेकर पार्टी को मजबूत करना ।  विधान सभा प्रभारी श्री विजय गुनसोला व उनके साथ आये प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार ने पार्टी संगठन की नीतियों को घर घर जा कर प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया ।प्रदेश सचिब कुलदीप पंवार ने कहा कि  विकास के कार्य नरेन्द्र नगर विधान सभा मे ठप्प हैं ।  इस विधान सभा से  कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार रह कर संगठन को मजबूत करना है । नरेन्द्र नगर विधान सभा के अध्यक्ष श्री हिमाशु विजल्वाण ने कहा कि जनता पेयजल , शिक्षा , यातायात , पेंशन , स्वास्थ्य , रोजगार के लिए परेशान है । जो विकास पिछली सरकार मे हुआ था उसी को बर्तमान सरकार बता रही है । उन्होने बैठक मे कहा कि एक बूथ 20 यूथ तैयार होने चाहिए । बैठक मे कुंवर सिंह चौहान , अनोर बण्ठवाण , विजेन्दर सिंह खाती , राजबीर भण्डारी , श्रीमती उषा चौहान , श्रीमती नीलम चौहान , सत्येन्दर सिंह नेगी , आशीष रणाकोटी , सुशील कोठारी , नरेन्द्र नगर ब्लाक के पूर्ब प्रमुख बीरेन्दर कण्डारी सहित अनेक लोगों ने सम्बोधित किया । बैठक मे अनेक लोगों ने पार्टी ज्वाइन की है ।सभा की अध्यक्षता गणूराम कोठारी ने की संचालन टंखी सिंह नेगी ने किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान