ब्रेकिंग : चाका गजा रोड पर ट्रक के खाई में गिर जाने से घायल व्यक्ति की पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बचाई जान
रिपोर्ट.... भगवान सिंह
टिहरी देवप्रयाग 28-1-20-21को प्रातः 10 बजे के लगभग ग्राम सेरा देवप्रयाग से ग्रमीण द्वारा थाना देवप्रयाग पर जरिये फोन से सूचना दी कि ग्राम सेरा के पास एक ट्रक नीचे गहरी खाई में गिर गया है इस सूचना पर थानाध्यक्ष महिपाल रावत उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक एवं थाने के फोर्स के साथ मय आपदा उपकरणों सहित मौके पर पहुंचा मौके पर एक ट्रक संख्या Uk 07CA 3481 Tata 709 रोड से करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिरा पड़ा था रेस्क्यू कर तुरंत नीचे खाई में जाकर देखा तो 2 व्यक्ति घायल अवस्था में अलग -अलग पड़े थे जिनको चेक किया तो देखा उनमे से एक व्यक्ति के सिर व शरीर पर गम्भीर चोटे थी व बेहोशी की हालत में था और दूसरे के पांव व शरीर पर चोटे थी वो हल्का हल्का बोल रहा था दोनो को तुरन्त रेस्क्यू ऑपरेशन कर 108 व हॉस्पिटल के एम्बुलेंस से उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल बागी देवप्रयाग भेजा गया ।जिसमें ट्रक चालक रजनीश बर्थवाल s/o स्व. सुंदर सिंह उम्र 29 निवासी सेलाकुई देहरादून का घायल होने पर उपचार चल रहा है तथा दूसरा व्यक्ति अभिषेक s/oश्री धीरज लाल उम्र 20 वर्ष नवासी जियालगढ गांव कीर्तिनगर ब्लॉक का रहने वाला था और जेसे ही घर वालों को पता चला घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और गांव में दुख पूरा गांव हो गया है को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया जिसके परिजनों को सूचना दे दी गई है मृतक का पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा 2 घण्टे रेस्क्यू कर ड्राइवर को बेहोशी की हालत में तुरंत रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेजने पर उनकी जान बच गई। दूसरे व्यक्ति को न बचा पाने पर बड़ा दुःख हुआ है पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घायल ड्राईवर को सकुशल बचा लेने पर आस पास के लोंगो ने पुलिस की काफी प्रशंसा की
ड्राइवर रजनीश ने बताया कि मैं कल 27/1/2021को रात्री 8 बजे देहरादून से उक्त वाहन में कुरकुरे चिप्स लेकर गोपेश्वर को वाया गजा चाका होते हुए आया था सेरा की पास अचानक गाड़ी का स्टेरिंग लॉक होने पर कट नही पाया और गाड़ी खाई में गिर गई ,जिस लड़के की डेथ हुई है वो मेरे साथ देहरादून से लिफ्ट लेकर बैठा और उसको श्रीनगर जाना था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें