ब्रेकिंग टिहरी : फकोट-फाईटर्स बना TPL का पहला चैम्पियन
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी... डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट अकादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय 'टिहरी प्रीमियर लीग', क्रिकेट चैम्पियनशिप में सुपर सिक्स का आज का दूसरा मुकाबला "टिहरी-टाईगर्स" व "फकोट-फाईटर्स" के बीच खेला गया, जिसमे टिहरी-टाईगर्स के कप्तान अशद आलम ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया,
टिहरी-टाईगर्स ने निर्धारित ऑवर्स मे 9 विकटो के नुकसान पर 133 रनो का स्कोर खड़ा किया ! फकोट-फाईटर्स की और से अजय ने 4 और सुमित ने 2 और विकेट लिये !
टिहरी-टाईगर्स की और से अमित ने 26,फिरोज ने 22, नरेन्द्र ने 20 और दुर्गेश ने 19 रनो का योगदान दिया !
134 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फकोट-फाईटर्स की टीम की शुरूआत अच्छी रही और उन्होने 9 ओवर्स 1 विकेट पर 53 बना दिये , और 17.1 ओवर्स में 134 रन बना ट्रोफी अपने नाम की , फकोट-फाईटर्स की और से नितिन मखलोगा ने शानदार 59 और विश्वनाथ ने रनो का योगदान दिया !
मुख्य अथिति विक्रम नेगी जी पूर्व मंत्री उत्तराखण्ड सरकार विजेता टीम को ट्रोफी और 21,000/= रूपये व उप विजेता टीम को 15000/= व ट्रोफी भेंट की !
साथ में अति विशिष्ट प्रदीप रमोला-ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर , ने सभी खिलाड़ीयों को प्रमाण पत्र और मैन ऑफ़ द सीरिज की ट्रोफी भेंट की और शुभकामनायें दी! साथ ही राकेश राणा जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी-टिहरी, मुशर्रफ अली प्रदेश सचिव PCC , देवेन्द्र नौडियाल-अध्यक्ष शहर कांग्रेस टिहरी , मुर्ताजा बेग
जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी-टिहरी (IT Cell), लखवीर चौहान ने खिलाडीयो को पुरस्कार वितरित किये और शुभकामनाये दी !
चैम्पियनशिप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया , चम्बा-चेलेंजर्स के कप्तान पवन नेगी को चैम्पियनशिप के सर्वश्रेष्ठ ऑल-राऊण्डर का खिताब दिया गया, टिहरी-टाईगर्स सलामी बल्लेबाज़ गौरव परमार को चैम्पियनशिप का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ चुना गया और
चम्बा-चेलेंजर्स के कुलदीप को चैम्पियनशिप का सर्वश्रेष्ठ के गेंदबाज़ के अवार्ड से नवाज़ा गया !
इस अवसर पर डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश सचिव राजेश नेगी, अम्पायर पवन व अमित, स्कोरर चमन व राजेश, टी टी राणा , राजेंद्र प्रसाद डोभाल , आयोजक समिती के किशन प्रसाद, नरेन्द्र सजवान, दिवाकर बेलवाल, सलमान, वसीम सिद्धिकी, फहाद शेख ,अफताब खान, रोबिन रांगड़, गौरव गुसाई, शाद हसन, प्रकाश आदि उपस्थित थे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें