बिधायक हरीश धामी ने स्थानीय प्रसाशन से किया झूला पुल खोलने का अनुरोध जानिए क्यों
रिपोर्ट... नदीम परवेज
धारचूला.... विधायक हरीश धामी के स्व कैलाश रावत बॉलीबॉल प्रतियोगिता को देखते हुये नेपाल की टीम और खेल प्रेमियों के आने को लेकर स्थानीय प्रशासन से झूला पुल खोंलने का अनुरोध किया गया।
जिस पर दोनों प्रशासन ने 29 जनवरी से 4 फरवरी तक सुबह 9 बजे से 11 बजे दो घण्टे के लिए और शाम 5 से 6 बजे तक एक घण्टे तक पुल खोंलने का निर्णय लिया गया है।
पुल खुलने से नेपाल की टीम और खेल प्रेमी भारी संख्या में आ रही है। और इमरजेंसी और अन्य कारणों के कारण दोनों और के लोग भी आवाजाही कर रहे है।
और जिससे बाजार में भी काफी चहल पहल देखी जा हो रही है।
स्टेडियम में पहाड़ी जायका टीम,गर्ब्यांग, कुटी,रोंकांग, अनुवाल समुदाय के बने स्टॉल में लोग स्थानीय व्यजंनो का लोग खूब आनंद उठा रहे है। एसएसबी के अधिकारी के अनुसार रोजाना लगभग 1000 लोगो की आवाजाही हो रही है
पुल खुलने से नेपाल से भारत मजदूरी और दूध फल सब्जी बेचने आने वाले सुबह लेकर शाम को नेपाल अपने घर वापस लौट रहे है और एक दूसरे देश के लोग अपने अपने रिश्तेदारों से मुलाकात भी कर रहे है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें