निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के शिक्षकों को किया सम्मानित



Team uklive 

  ऋषिकेश... निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी में 26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर परम श्रद्धेय महन्त बाबा राम सिंह महाराज जी और संत बाबा जोत सिंह महाराज जी एवं विशिष्ट अतिथि रहे हरिद्वार से शिवा रामा कृष्णा जी ने ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस मनाया । इस दौरान पर स्कूल प्रधानाचार्य श्री रणवीर सिंह नेगी जी ने सभी सम्मानित आगंतुकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया साथ ही स्कूल उपलब्धियों से भी दर्शकों को अवगत कराया ।


इस अवसर पर निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के शिक्षकों  को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला में आयोजित हुई टग ऑफ वार प्रतियोगिता में एन.जी.ए. वारियर्स टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके ₹3100, ट्रॉफी और मेडल्स जीते वहीं श्री सोहन सिंह कैंतूरा को क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला की फोटोग्राफी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान आने पर 2100 रूपए एवं ट्रॉफी व श्री अमित राणा को बेस्ट कॉमेंटेटर का खिताब मिलने एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान मैच कन्वीनर रहे श्री रणजीत सिंह भंडारी जी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।


वहीं निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के खेल शिक्षक श्री दिनेश पैन्यूली को क्रेजी पर्यटन एवं विकास में संपूर्ण खेलकूद गतिविधियों को विधिवत संपन्न कराने के लिए पराक्रम दिवस पर माननीय कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी से स्मृति चिन्ह प्राप्त होने पर परम श्रद्धेय महाराज जी द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। साथ ही सभी प्रतिभागियों को स्कूल प्रधानाचार्य श्री रणवीर सिंह नेगी एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डंग व सभी शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी ।


 इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों में समा बांध दिया। कार्यक्रम में एन जी ए कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अपूर्वा सकलानी ने गणतंत्र दिवस के बारे में अपना उद्बोधन दिया ।

एन जी ए छात्रा आशिया रावत ने संविधान के बारे में लिखित जानकारी प्रदान की एवं सुंदर कविता प्रस्तुत की। जय जन भारत नामक देश भक्ति गीत को विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।  


श्रद्धेय महाराज जी द्वारा विशिष्ट अतिथियों को सम्मान स्वरूप सिरोपा सभी अतिथियों को प्रसाद  देकर  लंगर चखाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राजबाला नौटियाल जी के नेतृत्व में किया गया ।


 कार्यक्रम में शरद पवार, सरदार दर्शन सिंह, सरदार गुरविंदर सिंह, इंद्र कुमार जी, लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल, विपिन कंडवाल, डॉ लक्ष्मी नारायण, अजय शर्मा, आत्मप्रकाश, एन.डी.एस की प्रधानाचार्य ललिता कृष्णा स्वामी, सरदार मंजीत सिंह, गंगाराम अडवाणी, ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, विजेंद्र सिंह रावत, डी.एस.बी प्रधानाचार्य शिव सहगल, सरदार करमजीत सिंह, सरदार विक्रमजीत सिंह, अनिल किंगर, विनोद विजल्वाण आदि उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान