प्रतिभाशाली युवाओं को टिहरी जिला प्रसाशन करा रहा मंच उपलब्ध

रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल 

नई टिहरी :-जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद के प्रतिभाशाली युवाओं के हुनर को निखारने के लिए बड़ा मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके तहत जनपद के प्रतिभाशाली युवाओं को टिहरी झील महोत्सव-2021 के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में  स्टेज/मंच पर अपना जौहर दिखाने मौका मिलेगा। तीन विधा/प्रतियोगिता यथा डांसिंग, सिंगिंग व पेंटिंग में से किसी भी विधा में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति/दल तहसील स्तर पर आयोजित ऑडिशन/प्रतियोगिता में शामिल हो सकता हैं। पेंटिंग (चित्रकला) हेतु प्रतियोगिता का आयोजन 6 फरवरी को व गायन (सिंगिंग) हेतु ऑडिशन 4 फरवरी को तहसील टिहरी के अन्तर्गरत जिला प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), तहसील प्रतापनगर के अन्तर्गरत पी०एस०बी० डिग्री कालेज लंबगांव, तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत ब्लॉक कॉन्फ्रेंस हॉल, तहसील कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत ब्लॉक कॉन्फ्रेंस हॉल, तहसील नरेंद्रनगर अन्तर्गरत टाउन हॉल नगर पालिका नरेंद्रनगर व तहसील धनोल्टी के अन्तर्गरत ब्लॉक कॉन्फ्रेंस हॉल थत्यूड़ में निर्धारित किया गया है जबकि डांसिंग के ऑडिशन हेतु तिथि 5 फरवरी व आयोजन स्थल के रूप में दो स्थानों जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नई टिहरी व टाउन हॉल नगर पालिका नरेंद्रनगर का चयन किया गया है। ऑडिशन/प्रतियोगिता में आयोजन स्थलवार गायन (सिंगिंग) विधा में 2-2 व डांसिंग में 5-5 सफल प्रतिभागियों के चयन किया जाएगा जबकि पेंटिंग (चित्रकला) में आयु वर्ग के अनुसार 14 वर्ष तक के 2-2 व 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2-2 सफल प्रतिभागियों के चयन किया जाएगा। उपरोक्त किसी भी ऑडिशन/प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इच्छुक प्रतिभागी को प्रातः 9 बजे आयोजन स्थल(वेन्यू) पर उपस्थित होकर पंजीकरण करवाना होगा। जनपद की अन्य तहसीलों/उप-तहसीलों के इच्छुक प्रतिभागी उपरोक्त में से किसी भी नजदीकी तहसील क्षेत्रान्तर्गत आयोजन स्थल(वेन्यू) पर उपस्थित होकर ऑडीशन/प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है। तहसील स्तर पर आयोजित ऑडिशन/प्रतियोगिता में सफलता पाने वाले प्रतिभागी/दल/टीम को 2 हज़ार रुपये के आकर्षक पुरुस्कार भेट किये जायेंगे साथ ही ऑडिशन/प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को टिहरी झील महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। टिहरी झील महोत्सव में प्रत्येक विधा/प्रतियोगितावार  प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी/दल को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 15, 10 व 5 हजार रुपये के आकर्षक पुरुस्कार व जिलाधिकारी महोदय द्वारा हस्ताक्षरयुक्त प्रमाणपत्र भेंट किये जायेंगे। किस भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आयोजन स्थल टिहरी के लिए 9410790590, धनोल्टी 9411575905, प्रतापनगर 8126119314, कीर्तिनगर 7830339552, नरेंद्रनगर 9458120848 व घनसाली 9634474021 पर सम्पर्क कर सकते है। टर्म्स एंड कंडीशन हेतु https://tehri.nic.in/notice/tehri-talent-hunt-competitions/ पर क्लिक करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान