पौड़ी की बेटी सरिता डोभाल बनी एसपी सिटी देहरादून
रिपोर्ट... भगवान सिंह
पौड़ी.... अब पौड़ी गढ़वाल यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक की बेटी सरिता डोभाल के हाथों में उत्तराखंड राजधानी के एसपी सिटी का पद ग्रहण कर लिया है. एसपी सरिता डोभाल ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देने से लेकर अवैध नशा तस्करी और पीड़ितों की न्याय प्रक्रिया में सुनवाई जैसे अहम मामले उनकी प्राथमिकताओं में रहेंगे. डोभाल ने माना कि राजधानी देहरादून में पहले से बेहतर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिसिंग कार्य हो रहा है, जिसे वे आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगी.
महिला सुरक्षा और नशा तस्करी बड़ी चुनौती
देहरादून की नई एसपी सिटी सरिता डोभाल ने कहा कि मित्र पुलिस की भूमिका में शहर में पहले संचालित बेहतर पुलिसिंग को निरंतर आगे बढ़ाना उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं, महिलाओं से जुड़े अपराध पर सही रूप से सुनवाई हो और उन्हें पुलिस स्तर पर बेहतर सुरक्षा मुहैया हो सके, इसके लिए वे तत्पर रहेंगी.
साथ ही देहरादून में नशा तस्करी पर अंकुश लगाना भी एक बड़ी चुनौती है. इतना ही नहीं थाना-चौकियों से लेकर उनके पास तक आने वाले पीड़ितों की शिकायत पर सुनवाई को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्याय निस्तारण तक पहुंचाना उनकी अहम प्राथमिकता में रहेगा.
बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कानून व्यवस्था बेहतर रख शांति बनाने की चुनौती हमेशा से रहती है. ऐसे में एसएसपी के बाद शहर की कानून व्यवस्था के प्रति जिम्मेदारी सीधे तौर पर एसपी सिटी की होती है. ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि एसपी सिटी सरिता डोभाल अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किस तरह से करती हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें