टिहरी मे उजपा कार्यकर्ताओ ने फूंका सरकार का पुतला
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी... शुक्रवार को उत्तराखंड जन एकता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया.
आपको बता दे उजपा नेता कनक धने द्वारा ऋषिकेश के नेपाली फार्म मे पिछले 14 दिनों से 14 सवाल 14 जवाब के क्रम मे आंदोलन चलाया जा रहा था परन्तु सरकार द्वारा कोई जवाब ना दिये जाने को लेकर कनक धने ने समर्थकों संग बिधायक प्रेमचंद अग्रवाल से 14 सवालों के जवाब मांगने को लेकर उनके कैंप कार्यालय का घेराव करने को कूच किया जहाँ पुलिस ने कनक धने को समर्थको संग गिरफ्तार कर लिया.
उत्तराखंड जन एकता पार्टी का आरोप है की शाम को सभी कार्यकर्ताओ को पुलिस ने छोड़ दिया था तो कनक धने और एक अन्य कार्यकर्ता को पुलिस ने किसकी शह पर जेल भेजा.
उजपा जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. ये लोकतान्त्रिक देश है और हर नागरिक को सरकार से सवाल पूछने का अधिकार है. सरकार जनता के सवालों से भगत नहीं सकती.
उजपा नेता गोविन्द बिष्ट ने कहा कि ऋषिकेश बिधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी विधानसभा मे कोई कार्य नहीं करवाये हैं इसलिये सवालों के जवाबो से बचने के लिए उनकी शह पर गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा की ऋषिकेश प्रसाशन दवाब मे आकर कार्य कर रहा है.
उजपा नेत्री रागिनी भट्ट और नेता प्रताप गुसाईं ने कहा कि यदि पुलिस ने कनक धने और हमारे कार्यकर्ता को नहीं छोड़ा तो हम सरकार के बिरुद्ध उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
इसके अलावा चंबा,जाखडीधार,नकोट में भी पुतले का कार्यक्रम किया गया
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, गोविन्द बिष्ट, बलबीर नेगी, रागिनी भट्ट, प्रताप गुसाईं, भूपेंद्र रावत, फारूक शेख, अमित रतूड़ी, परमजीत राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंदी नेगी, सकुंतला नेगी, संजय रावत, आशीष राणा, करम सिंह तोपवाल, दिनेश पंवार, असद अली, बिजय ड्योडी, बलबीर नेगी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें