संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी में अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चित्र
Team uklive ऋषिकेश ...  निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी में अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ऋषिकेश क्षेत्र से 22 विद्यालयों से 91 चेस खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।  एनजीए के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज जी एवं संरक्षक संत जोध सिंह महाराज जी के सानिध्य में एवं प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे श्री सतीश कुमार शार्की (संयुक्त निदेशक खेल उत्तराखंड) एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रतीक यादव (इंटरनेशनल मेमोरी चैंपियन) व श्रीमती रीना रागडं (जिला पंचायत सदस्य साहिब नगर) के संयुक्त तत्वधान में दीप प्रज्वलित करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।  स्कूल प्रधानाचार्य श्री रणवीर सिंह नेगी जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि व गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शार्की जी ने सभी खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में कहा कि खेल आज की जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है । मानसिक मजबूती के लिए शतरंज हमें नई दिशा और निर्देश समय समय पर सिखाता रहता है जिससे हमें जिंदगी जीने का सलीका मालूम होता है । और हम जिंदगी की बाधाओं को आसानी से पार कर लेते है

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने की द्वाराहाट के शीतला पुष्कर मैदान मे जनसभा

चित्र
  संजय जोशी रानीखेत.... गैरसैण रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने द्वाराहाट के शीतला पुष्कर मैदान में जनसभा की। जनसभा के दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अपनी सरकार के विकास कार्यों को जनता के सामने रखा। मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि गैरसैण सत्र में हिस्सा लेने से पहले वह पहाड़ की समस्याओं को जानना चाह रहे थे।इसी कारण कुमाऊं के क्षेत्रों में वह सड़क मार्ग से पहुंचे। वही सीएम रावत ने गैरसैण सत्र के दौरान मंत्रिमंडल में तीन मंत्रियों के बनाए जाने की बात भी कही। इस दौरान द्वाराहाट विधायक महेश नेगी, चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिल्खवाल, राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन सलाहकार कैलाश पंत,  राष्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा समेत सैकड़ो बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिये सरकार द्वारा किसी भी स्तर से कोई कमी आडे नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सड़क

कश्यप समाज के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष जयेन्द्र हुए आप के,सैकडों समर्थकों संग थामा पार्टी का दामन

चित्र
Team uklive   देहरादून .... आज धर्मपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में भी केजरीवाल सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह चैहान के नेतृत्व में कश्यप समाज के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष,अखिल भारतीय कश्यप समाज समन्वय मोर्चा,जयेन्द्र कश्यप,राजधानी टेवल देहरादून के राजेश शर्मा,युवा नेता अर्चित कुकरेती,अभिषेक भुटानी ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ आप पार्टी की सदस्यता लेकर आप में शामिल हुए।  इस अवसर पर आप प्रवक्ता योगेन्द्र चैहान ने आप उपाध्यक्ष विशाल चैधरी समेत अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में सभी को फलूमालाएं पहनाते हुए उन्हें पार्टी की टोपी पहनाई और पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर बोलते हुए आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि, अब बदलाव का समय आ चुका है। आज लगातार युवा आप पार्टी में जुडने का कार्य कर रहे हैं। युवा जानते हैं कि, इस प्रदेश को बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी तरह खोखला कर दिया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा  अब इस प्रदेश के युवा ही प्रदेश की तकदीर बदलने का काम करेंगे और प्रदेश में आप की सरकार का गठन करेंगे। आप प्रवक्ता योगेन्द्र चैहान ने कहा कि, लगातार बढ र

राज्य मंत्री प्रेम दत्त जुयाल जी का क्षेत्र आगमन पर जोरदार स्वागत

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी ( प्रतापनगर ): उत्तराखंड सरकार में दायित्व धारी राज्यमंत्री कृषक मित्र परिषद के उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर पहली बार क्षेत्र में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कृषक मित्र परिषद के उपाध्यक्ष प्रेम दत्त जुयाल ने कहा कि सबसे पहले प्रदेश नेतृत्व और क्षेत्रीय विधायक का आभारी हूं और तेह दिल से धन्यवाद करता हूं। साथ ही किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जायेगा किसानों के लिए सरकार हर संभव प्रयासरत है।  इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने कहा कि पूरे प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि प्रतापनगर क्षेत्र में प्रदेश नेतृत्व ने श्री प्रेम दत्त जुयाल को राज्यमंत्री मनोनीत किया जिससे आगमी 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को और मजबूती मिलेगी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मीडिया प्रभारी डॉ प्रमोद उनियाल, जिला उपाध्यक्ष जयेंद्र सेमवाल, कमलेश भट्ट,  जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत, पूर्व प्रमुख जाखणीधार मस्ता नेगी, रैका पट्टी से जिला पंचायत सदस्य प्र

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्यूणा,गंगोरी,नेताला गांव का स्थलीय निरीक्षण कर नवनिर्मित योजनाओं का जायजा लिया

चित्र
  रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी .... शनिवार को जिलाधिकारी ने स्यूणा गांव में लघु सिंचाई विभाग द्वारा नवनिर्मित 5 किलो वाट सोलर पंप का निरीक्षण किया।  जिलाधिकारी ने सोलर पलांट की देख रेख के लिए गांव की एक समिति बनाने को कहा। सोलर पंप से सिंचाई की सुविधा हो जाने से नकदी फसलों, सब्जी उत्पादन के लिए प्रेरित किया गया। जंगली जानवरों से ग्रामीणों की फसल बचाने के लिए घेरबाड़,व पॉलीहाउस बनाने के निर्देश मुख्य कृषि अधिकारी को दिए। सोलर पंप से सिचाई योजना के और भी प्रोजेक्ट लगाने हेतु प्रस्ताव समलित करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लघु सिचाई को दिए। ग्रामीणों द्वारा गांव में पीने का पानी, रास्ता व मंदिर के पास बैठने के लिए सुगम बनाने,आवागमन के लिए भागीरथी नदी पर हस्तचलित ट्राली के स्थान पर स्वचलित ट्राली लगाने की मांग की । जिस पर जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंर्तगत पानी का संयोजन देने,रास्ता बनाने व गांव के सुगम आवागमन के लिए नदी पर इलेक्ट्रिकल स्वचलित ट्राली लगाने का भरोसा दिया।     उसके उपरांत जिलाधिकारी ने गंगोरी में मत्स्य पालन विभाग की ग्रेडिंग व रीयरिंग कार्यो का भी निरीक्षण किया। तथ

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं उजपा केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धने की अध्यक्षता मे ली बूथ कमेटियों की बैठक

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    नई टिहरी ...पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष  दिनेश धनै की अध्यक्षता में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रागिनी भटृ, जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी ने सदस्य अभियान हेतु नगरपालिका परिषद नई टिहरी के बूथ कमेटीयों की बैठक ली.  2022 बिधानसभा तैयारियों को लेकर आज बूथ कमेटीयों की बैठक ली गई.  केंद्रीय मंत्री दिनेश धने ने बताया कि उजपा बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओ को मजबूत करने का कार्य कर रहा है और उजपा 2022 के बिधानसभा चुनाव मे मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.  इस अवसर पर काफ़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

राज्यमंत्री बनने के बाद टिहरी पहुँचे राज्यमंत्री बेबी असवाल एवं प्रेम दत्त जुयाल का कार्यकर्त्ताओ ने किया स्वागत

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    नई टिहरी ... शनिवार को  राज्य मंत्री बनाये गए पूर्व ब्लाक प्रमुख बेबी असवाल,  प्रेम दत्त जुयाल का  बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. राज्य महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष बनी पूर्व ब्लाक प्रमुख बेबी असवाल  ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन किया जाएगा.   महिलाओं के उत्थान हेतु उन्हें किस प्रकार से स्वरोजगार से जोड़ा  जाए इसके लिए कार्य करूंगी और महिलाओं को समाज में उन्नत बनाने के लिए कार्य किया जाएगा.   वहीं उत्तराखंड कृषक मित्र परिषद के उपाध्यक्ष बनाए गए  प्रेमदत्त जुयाल ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि कृषि को कैसे आगे बढ़ाए जाए इसके लिए   कार्य किया जाएगा एवं कृषि उन्नत करने के तरीकों पर विचार करके किसानों की आय दोगुना करने पर कार्य किया जाएगा.   इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी,  दिनेश भट्ट, परमवीर पंवार,  रवि सेमवाल, भूपेंद्र चौहान, गोविन्द रावत, असगर अली, डॉ प्रमोद उनियाल, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने जिला बार एसोसिएशन को सर्वाधिक इक्कीस लाख सांसद निधि देने का दिया आश्वासन

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति  डोभाल     नई टिहरी... . शनिवार को राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का जिला बार एसोसिएशन ने फूल मालाओं से स्वागत किया .  जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कांग्रेस पीसीसी सदस्य शांति भट्ट एवं सचिव राजपाल मियां  ने स्वागत करते हुए  कार्यक्रम का शुभारंभ किया .  जिला बार एसोसिएशन के कई वक्ताओं ने सांसद के आगे एसोसिएशन से संबंधित बातें रखी एवं उनके निराकरण को  उठाने की अपील भी की.   इस दौरान सांसद ने बार एसोसिएशन को सर्वाधिक 21 लाख रूपये की सांसद निधि  देने का आश्वासन दिया जो कि किसी सांसद द्वारा दी गई अभी तक की सबसे बड़ी निधि है जिस पर बार एसोसिएशन ने उनका धन्यवाद अदा किया.  राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज सबसे बड़ी समस्या टिहरी बांध विस्थापितों की है  जिसमें उनके लिए सुविधाओं की जो बातें कही गई वह नहीं हो पाई इस शहर के विस्थापितों के साथ ही गरीब तबके के लोगों को फ्री पानी,  बिजली मिलनी चाहिए थी जो नहीं मिल पाई  इसको लेकर  बात रखी जाएगी साथ ही गरीब तबके के लोगों को कैसे उठाया जाए इसके लिए कार्य किया जाएगा.   कहा कि जल जंगल जमीन पर यहां के युवा का हक है और वह हक उसको मिलना चाहिए.   

संत रविदास जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी ... शनिवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर एक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे  राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का माल्यापर्ण एवम स्वागत किया गया.  बतौर  मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यसभा सांसद  प्रदीप टम्टा  ने गुरु रविदास  एवम बाबा अम्बेडकर को याद करते हुए  नमन किया.  इस मौके पर उन्होंने कहा कि संत रविदास एवं बाबा अम्बेडकर एक प्रखर बिद्वान एवं जननायक थे जिनको हमेशा याद किया जाएगा.  इस मौके पर  विशिष्ट अतिथि जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी,  सांसद प्रतिनिधि अभिषेक भंडारी, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, चम्बा ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र डोभाल  सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे. 

पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने मनरेगा कर्मियों के आंदोलन को दिया समर्थन

चित्र
  रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी ... विकासखंड परिसर डुंडा में मनरेगा कर्मियों द्वारा अपने दो दिवसीय सामूहिक कार्य बहिष्कार एवं कलमबंद हड़ताल की उनकी जायज मांगों पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण  ने अपना समर्थन इन मनरेगा कर्मियों को दिया।  इस मौके पर मनरेगा कर्मियों द्वारा पूर्व विधायक सजवाण  को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया गया, जिसमे इन्होंने कहा कि वे विगत 10 वर्षों से मनरेगा के अन्तर्गत कार्य कर रहे है, जिन्हें मात्र 10 हजार महीना वेतन मिलता है, महंगाई के इस दौर में अल्प वेतन भोगी होने के कारण इन्हें परिवार का लालन पोषण करना संभव नही हो पा रहा है।  इन्होंने सरकार से मांग की है कि या तो इन्हें ग्राम्य विकास विभाग में समायोजित किया जाय या हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर ग्रेड पे व ई0पी0एफ0 सुविधा दी जाए। इसके अलावा इन्होंने मनरेगा कर्मियों के स्थानांतरण पर भी आपत्ति दर्ज की, ज्ञात हो कि मनरेगा कर्मियों की नियुक्ति न्याय पंचायत स्तर पर व मनरेगा जेई की नियुक्ति विकासखंड स्तर पर की जाती है किन्तु वर्तमान में मनरेगा कर्मियों के केवल जनपद उत्तरकाशी में ही

बीडीसी व ग्राम प्रधानों ने की ब्लाॅक सभागार मे मीटिंग

चित्र
  रिपोर्ट- विजय कुमार गुप्ता   खटीमा ... खटीमा मे विकास खंड खटीमा के बीडीसी और ग्राम प्रधानों की सभा हुई। इस सभा मे कई मुद्दों पर चर्चा हुई।  इसी बीच कई बीडीसी सदस्यों ने अपनी मांगे रखी, इसके अलाबा छेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख पर अनदेखी जैसे कई आरोप लगाए। उन्होने आरोप लगाया कि ब्लॉक प्रमुख ने विकास के लिए जो तीन करोड़ का धन आया वह अधिकतर ब्लॉक प्रमुख ने अपने ही क्षेत्र मे खर्च कर दिया और बाकी क्षेत्र की अनदेखी की है । इसके बिरोध में वीडीसी सदस्य  सभागार  के बाहर धरने पर बैठ गए ।

जनपद भ्रमण के दौरान वयोबृद्ध समाजसेवी बिहारीलाल के घर पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, मिल कर हुए भावुक

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी ( घनसाली ) : राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा अपने टिहरी भ्रमण के दौरान टिहरी जिले के घनसाली बिधानसभा पहुंचे जहाँ उन्होंने वयोबृद्ध समाजसेवी बिहारीलाल जी से उनके घर पर जाकर मुलाक़ात की  राज्यसभा सांसद  प्रदीप टम्टा  के साथ गांधीवादी,  समाजसेवी एवं शिक्षाविद रहे  80 वर्षीय घनसाली बूढ़ाकेदार निवासी  बिहारीलाल ने गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी समाज के प्रति चिन्तित एवम एक प्रेरणा  स्वरोजगार पर  अपनी बात खुलकर बताई उन्होंने गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी अनेकों प्रेरणादायक बातें बताई.  बिहारीलाल जी  राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा से बात करते हुए अहम ब्रह्मास्मि' पर बोले जिससे सांसद की आंखों में आंसू आ गए.  उन्होंने पुरानी बाते याद करते हुए सर्वोदय आंदोलन चिपको आंदोलन की पीड़ा भी बताई.  उन्होंने बताया कि 'जीवन के मूल्य' क्या है.     राज्यसभा सांसद एवं  कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा  ने अपने आदर्शों में से एक बिहारीलाल  को बताया एवम उनके सिद्धांतों विचारों को आगे ले जाने के प्रयासों को जीवन का एक उद्देश्य बताया.  सांसद टम्टा ने प्रेस को बताया कि 

आखिरकार विधान सभा चुनावों से पहले भाजपा ने बांट ही दी लालबत्तियां कई लालबत्तीधारी भी लगे थे प्रचार में

रिपोर्ट... संजय जोशी  रानीखेत ...  भारतीय जनता पार्टी ने विधान सभा चुनावों से कुछ समय पहले लालबत्तियां बांटकर संतुलन बनाने की कोशिश की है। कुछ लालबती धारी आगामी विधानसभा चुनाव लडने का मन बना रहे थे। देखना होगा कि लालबती मिलने से वे शांत हो जाते है या नही । अल्मोडा जिले के मोहन सिंह मेहरा को भी लालबत्ती देकर नवाजा गया है। श्री मेहरा कुछ समय पहले ही कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए है। उहें एन आर एच एम का अध्यक्ष बनाया गया है। अल्मोड़ा जिले से ही पूर्व दर्जा मंत्री कैलाश पंत व सल्ट क्षेत्र से दिनेश मेहरा को भी लाल बत्ती दी गई है। सल्ट विधानसभा में उपचुनाव भी होनाहै। भाजपा में कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में अंदरखाने पीड़ा महसूस हो रही है। अब लोगो की नजरे मंत्रिमंडल में खाली पदों पर टिकी है । देखना होगा कि इन्हे कब भरा जाता है।

बायोबृद्ध समाजसेवी बिहारीलाल से मिलने पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, दोनों हुए भावुक

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    टिहरी ... आज गांधीवादी विचारक,  समाजसेवी,  शिक्षाविद  बयोबृद्ध घनसाली बूढ़ाकेदार निवासी 'बिहारीलाल जी' से मिलने गये वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप टम्टा  सांसद राज्यसभा  राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा बिहारीलाल से मिलते ही भावुक हो गए जिस पर बिहारीलाल भी भावुक नजर आये.  राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज बिहारीलाल जी से मिलने पर मन हल्का हो गया है.  बिहारीलाल  ने भी पुरानी बातो को याद करते हुए प्रदीप टम्टा से काफ़ी बाते की.      

स्मार्ट पुलिस की तरफ बढता टिहरी, गड़ा एक और मील का पत्थर

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल     टिहरी ...  वरिष्ट पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के  निर्देशन में टिहरी पुलिस आये दिन नये मुकाम चूम रही है। जिनके जिले मे कमान संभालते ही जहां एक तरफ अपराधियों व नशे के कारोबारियों के पांव उखङने लगे है वहीं पुलिस का मनोबल भी ऊंचा उठा है।  इसी क्रम में अपने सिपाहियों के प्रदर्शन व दक्षता को बढाने के लिये आज रिजर्व पुलिस लाइन चम्बा में एसएसपी द्वारा सिपाहियों हेतु एक अत्याधुनिक आवासीय सुविधाओं युक्त आदर्श बैरिक का उद्घाटन किया गया। 13 लोगों के लिये बने इस बैरिक में प्रत्येक कांस्टेबल के लिये पर्याप्त स्थान, स्वच्छ पर्यावरण को तो सुनिश्चित किया ही गया है, साथ ही प्रत्येक कांस्टेबल हेतु दीवान बैङ के साथ-साथ अलग अलमारी तथा पठन-पाठन व लेखन हेतु अलग-अलग आधुनिक कुर्सी-मेज का भी इन्तजाम किया गया है, साथ ही यह बैरिक आधुनिक शौचाचल व स्नानागार से भी युक्त है। उद्घाटन के मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुऐ एसएसपी टिहरी गढवाल ने बताया कि उनका लक्ष्य टिहरी पुलिस का 360°  पर विकास व बेहतर परिवेश प्रदान कर उनकी गुणवत्ता में अधिकतम सुधार करना है, इसी क्रम मे यह आधुनिक आदर्श बैरिक

आक्रोश : ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नारायण सिंह दरीयाल के नेतृत्व में धारचूला में महंगाई पर बरसे कांग्रेसी

चित्र
रिपोर्ट... नदीम परवेज  धारचूला ... बढ़ती महंगाई को लेकर पेट्रोल डीजल और गैस के दामों में वृद्धि को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आह्वान पर आज दिनांक 26/2/2021 धारचूला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री नारायण सिंह दरियाल  के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा पूरे नगर बाजार में निकाली गई तत्पश्चात गांधी चौराहे  में पहुंचकर मोदी  की डबल इंजन वाली सरकार का पुतला दहन किया गया इस दौरान सभी उपस्थित रहै ।  *महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदरणीय नंदा बिष्ट  प्रदेश महिला‌ st उपाध्यक्ष आदरणीय प्रेमा कुटियाल  कॉन्ग्रेस प्रदेश* सचिव  नेत्र सिंह कुंवर  कांग्रेस जिला  उपाध्यक्ष  महीराज सिंह  एवं सभी कांग्रेस कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी गण  सम्मानित नारी शक्ति एवं कार्यकर्ताओ   की गरिमापूर्ण उपस्थिति इस आंदोलन को सफल एवं सुखद बनाया अंत में  मीडिया संवादाता के सवालों का जवाब मैं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जी एवं प्रदेश सचिव जी ने अपनी बात को बेहिचक रखते हुए कहा कि मोदी सरकार चंद पूजी पतियों की सरकार बन कर रह गई है पेट्रोल डीजल के दाम 100 के पार होने को है गैस के दाम 900 पार होने को है। मोदी सरकार महंगाई को बढ़ाकर गरीब किसा

गृह मंत्री अमित शाह ने महामृत्युंजय मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा मे लिया भाग

चित्र
रिपोर्टर -  गीताश्री ढाका आसाम ...  ‍अमित शाह (गृह मंत्री) ने असम के नगांव के महा मृत्युंजय मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव’ में भाग लिया . जहां ?उन्होंने कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा… असम में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में वहां राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में गुरूवार से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने असम के से दो दिवसीय दौरे पर हैं. वहीं गृह मंत्री ने असम के नगांव के महा मृत्युंजय मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव’ में भाग लिया . जहां उन्होंने कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने भी असम के विकास में महान योगदान दिया था. उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के शासन में पद्म भूषण दिया गया. गृह मंत्री ने कहा कि असम आंदोलन के वक्त जिस कांग्रेस ने असम ये युवाओं पर गोली चलाई, इसको जिताने के लिए आंदोलन करने वाले अलग-अलग नाम से भाजपा के वोट काटने के लिए खड़े हुए हैं. उनका मकसद है कांग्रेस को जिताना, सबको मालूम है कि कांग्रेस सरकार नहीं बना सकती है. उन्होंने आ

जीएसटी संसोधन नियमावली मे संसोधन को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से बित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन

चित्र
रिपोर्ट... नदीम परवेज   धारचूला ...उद्योग व्यापार मंडल धारचूला  के अध्यक्ष भुपेंद्र थापा ने  भारत सरकार के जीएसटी नियमावली में संशोधन के चलते समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन प्रेषित सभी व्यापारीयों के साथ किया  ।  व्यापारियों का कहना था कि वर्तमान जीएसटी नियमावली में विसंगतियों को  संशोधन करना  व्यापारीक  हित में आवश्यक   है।   व्यापारीयों ने कहा कि वर्तमान समय में व्यापार कर पाना संभव नहीं हो पा रहा हैं । पहले ही कोरोना के कारण व्यापार खत्म हो गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री को उपजिलाधिकारी धारचूला के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है जिसमें निम्न संशोधन करने की हमारी मांग है । भुपेंद्र थापा अध्यक्ष व्यापार संघ धारचूला  01- एमनेस्टी स्कीम चलाई जाए, 50 लाख तक की बिक्री करने पर व्यापारी को आउटपुट टैक्स का 1% ही जमा करना हो  02- कर की दर 0%,  5% और 18% होनी चाहिए।   03 -रिवाइज्ड रिटर्न का प्रावधान होना चाहिए।  04 - जीएसटी में सजा का प्रावधान समाप्त हो।  05  - गलत राशि भरने पर रिफंड समायोजन का प्रावधान हो। 06- काम

युवा ग्राम प्रधान अधिवक्ता दीपक जोशी के अथक प्रयासों से लगी ATM मशीन

चित्र
रिपोर्ट.... नदीम परवेज    पिथौरागढ़ ... पिथोरागढ़ जिले के मुन्सियारी तल्ला जोहार न्यायपंचायत बांसबगढ़ जो आज़ादी के बाद से 2021 तक बैंकिंग सुविधा से अछूता रहा वहां पर युवा ग्राम प्रधान अधिवक्ता दीपक जोशी के अथक  प्रयासों से यहां पर ATM मशीन  जैसी सुविधा के साथ साथ ग्राहक सुविधा केंद्र भी है खोला गया हे ।जहां पर *पासबुक एंट्री आधार कार्ड से लेंन- देंन होंगे जिसके लिए* पूर्व में कई ग्रामसभाओं  के लोगो को *10 KM दूर* नाचनी जाना पड़ता था वह सारी सुविधाएं समस्त क्षेत्र के लोगो को बांसबगढ़ में मिलेंगी  इसके लिए  प्रधान जी का आभार एवं आप निकट भविष्य में इसी तरह क्षेत्र के लोगो को हर सुविधा प्रदान करने में अपना योगदान देते रहेंगे तथा आप जैसे युवा एवं शिक्षित जनप्रतिनिधि से क्षेत्र यही उम्मीद करता है आज़ादी के 72 वर्षों बाद भी बैंकिंग सेवाओं से अछूता रहा तल्ला जोहर का न्यायपंचायत बांसबगढ़  ग्राम प्रधान बांसबगढ़ दीपक जोशी जी के अथक प्रयासों से आज दिनांक 26/02 से बांसबगढ़ में sbi की मूलभूत सेवा पासबुक प्रिंटिंग भी शुरू हो गई है अब बांसबगढ़ में बैंकिंग की समस्त कार्य होने लगे है बैंक में पैसा जमा निकासी पासब

ब्यापार मण्डल टिहरी ने की जीएसटी नियमावली मे संसोधन की मांग

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  नई टिहरी : उद्योग व्यापार मंडल टिहरी ने भारत सरकार के जीएसटी नियमावली में संशोधन के चलते समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन प्रेषित किया.   व्यापारियों का कहना था कि वर्तमान जीएसटी नियमावली में संशोधन व्यापारी हित में नहीं है जिसको रोका जाना चाहिए.  व्यापारीयों ने कहा कि वर्तमान समय में व्यापार कर पाना संभव नहीं है.  पहले ही कोरोना के कारण व्यापार खत्म हो गया है. जिला महामंत्री कर्म सिंह तोपवाल ने बताया कि हमने केंद्रीय वित्त मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है जिसमें निम्न संशोधन करने की हमारी मांग है.   01- एमनेस्टी स्कीम चलाई जाए, 50 लाख तक की बिक्री करने पर व्यापारी को आउटपुट टैक्स का 1% ही जमा करना हो.   02- कर की दर 0%,  5% और 18% होनी चाहिए.   03 -रिवाइज्ड रिटर्न का प्रावधान होना चाहिए.   04 - जीएसटी में सजा का प्रावधान समाप्त हो.   05  - गलत राशि भरने पर रिफंड समायोजन का प्रावधान हो.  06- कामन सर्विससेज पर दिए गए जीएसटी का इनपुट दिया जाए.   07 - सीमित क्षेत

श्रीकालखाल निवासी युवक के हत्यारो की एक साल बाद भी नहीं हुई गिरफ़्तारी, परिजन बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

चित्र
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी ... गत वर्ष फरवरी माह में उपतहसील धौन्तरी के श्रीकालखाल में न्यू गांव निवासी युवक की हत्या के मामले में एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। मृतक युवक के परिजनों ने अपने छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मामले में उचित कार्यवाही न करने का पुलिस पर आरोप लगाया है। कलक्ट्रेट परिसर में न्याय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे मृतक युवक के भाई ने बताया कि गत वर्ष 26 फरवरी माह में उनका भाई दिनेश सिंह घर आया हुआ था। 26 फरवरी को गांव के एक टैक्सी चालक और दो अन्य व्यक्तियों के साथ श्रीकालखाल किसी कार्यक्रम में गया हुआ था। मृतक के भाई का आरोप है कि उन तीनों लोगों ने उसके भाई को मारकर सड़क पर छोड़ दिया। उसके बाद राजस्व पुलिस में हत्या का मामला दर्ज हुआ। राजस्व पुलिस से मामला परिजनों की मांग पर रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया। वहीं अब मृतक दिनेश सिंह के परिजनों का आरोप है कि एक वर्ष हो गए हैं लेकिन

भटवाड़ी विकासखण्ड की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमण्डल करेगा मुख्यमंत्री से मुलाक़ात

चित्र
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी....   भटवाड़ी विकासखण्ड की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करेगा. ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद पर्यटन, कृषि और बागवानी के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए उनकी प्रदेश सरकार से मांग है कि जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक में पर्यटन या कृषि निदेशालय भी खोला जाए.  ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद पर्यटन, कृषि और बागवानी के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है. साथ ही स्थानीय लोगों की आजीविका इन क्षेत्रों से मुख्य तौर पर जुड़ी है. इसलिए उनकी प्रदेश सरकार से मांग है कि जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक में पर्यटन या कृषि निदेशालय भी खोला जाए. जिसको लेकर जल्द ही सीएम से इस संबंध में विकासखण्ड का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर अपनी मांग रखेगा. साथ ही विनीता रावत ने कहा कि सीमान्त विकासखण्ड भटवाड़ी सामरिक और चारधाम यात्रा के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए प्रदेश सरकार को करीब 14 बिंदुओं का मांगपत्र दिया गया है. विकासखण्ड भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत सहित प्रधान संगठन के प्रदेश महासचिव प्रता

आंदोलनकारी समीर रतूडी ने सैकडों समर्थकों संग थामा आप का दामन, प्रदेश प्रभारी ने दिलाई आप की सदस्यता

चित्र
Team uklive   श्रीनगर .... आप पार्टी का परिवार लगातार बढता जा रहा है। आज आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के गढवाल दौरे के दूसरे दिन श्रीनगर विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा के दौरान दोनों सरकारों पर  पिछले 20 सालों में राज्य की जनता के साथ छल करने का आरोप लगाया। कांग्रेस पर उन्होंने कहा,सारे देश में कांग्रेस के एमएलए बिक रहे ,बीजेपी में शामिल हो रहे जबकि उत्तराखंड में मंत्री कांग्रेस के और मुख्यमंत्री बीजेपी का है । आगामी चुनावों पर प्रभारी ने कहा,आने वाले चुनावों में कांग्रेस का नामोनिशान मिट जाएगा और आगामी चुनाव बीजेपी और आप के बीच होगा ।  इसके  अलावा आप प्रभारी की मौजूदगी में   प्रजामंडल पार्टी के मुख्य संयोजक और प्रसिद्ध आंदोलनकारी, समीर रतूडी ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ आप पार्टी का दामन थाम लिया। उन्हें आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।  समीर रतूडी एक प्रमुख आंदोनकारी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं ,जिन्होंने कई सफल आंदोलनों को अंजाम दिया है। जिसमें सबसे प्रमुख मलेथा आंदोलन था। समीर रतूडी बीते 27 वर्षों से संघर्ष कर  रहे हैं। उन्होंने 47 द

भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

चित्र
रिपोर्ट.... संजय जोशी  रानीखेत । भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई।बैठक में आगामी27फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चर्चा की गई।भाजपा महामंत्री प्रेम शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे।बैठक में विधानसभा की समस्याओं को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला महामंत्री प्रेम शर्मा,जिला  महामंत्री महेश नयाल,  नगर अध्यक्ष राजेंद्र जसवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष मदन मेहरा,धन  सिंह रावत,विमला रावत,विनोद भार्गव,त्रिभुवन शर्मा,शशांक रावत,प्रदीप बिष्ट,देवी दत्त बिष्ट, कमल कुमार आदि मौजूद रहे।

रैणी आपदा सरकार की गलतियों का नतीजा : प्रदीप टम्टा राज्यसभा सांसद

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    नई टिहरी : गुरुवार को राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा टिहरी पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि चमोली के तपोवन में आई रैणी आपदा प्राकृतिक ना होकर सरकार की गलतियों का नतीजा है उन्होंने कहा कि रैणी आपदा को रोकने व लोगों को बचाने में सरकार फेल साबित हुई है.   कहा कि 136 गायब  लोगों को सरकार ने बगैर ढूंढे मृत घोषित कर दिया.    भारत सरकार को पावर प्रोजेक्ट की अनुमति वहां पर नहीं देनी चाहिए थी वहां पर आपदा को रोकने के लिए एनडीआरएफ सहित प्रशासन के पास कोई भी यंत्र व मशीनें नहीं थी.   राज्य  सरकार को रैणी की आपदा से सबक लेना चाहिए और सरकार इस आपदा को  प्राकृतिक आपदा का रूप देकर बच नहीं सकती.  सरकार को मानना चाहिए कि यह आपदा मानवकृत आपदा थी जिस को रोकने में सरकार फेल साबित हुई है.  सरकार को ग्लेशियर वाले स्थानों के लिए एक नई नीति बनानी पड़ेगी.   संवेदनशील क्षेत्रों में मानव के कदम को रोकना पड़ेगा कहा कि मै  पंचेश्वर डैम बनाने के पक्ष में नहीं हूं इतना बड़ा डैम बनने से आगे के लिए खतरा बना रहता है विनाशकारी प्रोजेक्ट के बदले छोटे प्र

शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी मे हुआ शैक्षणिक प्रतियोगिताओ का आयोजन

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  पोखरी ....  शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल में विभिन्न विभागीय परिषदों द्वारा शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य पर हिंदी साहित्यिक परिषद व हिंदी विभाग प्रभारी डॉ. राम भरोसे द्वारा महाविद्यालय में मातृभाषा पर संगोष्ठी आयोजित करते हुए 'ऑनलाइन शिक्षण पद्धिति की प्रभावोत्पातकता', विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता,  काव्यपाठ प्रतियोगिता, मातृभाषा प्रश्नोत्तरी व अंत में श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने हिन्दी व गढ़वाली मेंं स्वरचित कविता व गीत प्रस्तुत किये। गोष्ठी  का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव के उद्बोधन से हुआ। उन्होनें मातृभाषा के महत्व व प्रासंगिकता पर अपनी बात रखते हुए कहा कि  मातृभाषा या बोली समाज में हमारी पहचान स्थापित करने में अपनी महती भूमिका निभाती है।मंच से उन्होंने आग्रह किया कि  हमें अपनी मातृभाषा के संरक्षण और संवर्धन हेतु प्रयासरत रहना चाहिए।  महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने भी मातृभाषा के विषय

पूर्व मंत्री मोहन सिंह गांववासी पहुंचे सत्कर्मा आश्रम हरिद्वार

चित्र
  रिपोर्ट.... नदीम परवेज     हरिद्वार .. पूर्व में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे श्री देवभूमि लोक संस्कृति समिति के  अध्यक्ष, जननेता, प्रकृतिपुत्र  मोहन सिंह रावत गांववासी  आज अपने समिति के सभी  सदस्यों के साथ सत्कर्मा आश्रम हरिद्वार पहुंचे।  गांववासी ने हिमालयन योगी स्वामी वीरेंद्रानंद गिरि महाराज जी महामंडलेश्वर (श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा )  को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्वामी जी की पहल पर महाकुंभ में पेशवाई, देव डोलिया, व उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक को प्रदर्शित करने हेतु सभी सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की साथ ही स्वामी जी के इस अभिनव प्रयोग की गांववासी जी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

भाजपा नेत्री सुश्री उमा भारती पहुंची रानीखेत कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

चित्र
रिपोर्ट .... संजय जोशी  रानीखेत । भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती जी के रानीखेत आगमन पर भारतीय जनता पार्टी   कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। शिष्टाचार भेंट की गई सुश्री  उमा भारती जी द्वारा कार्यकर्ताओं से केंद्रों  एवं राज्य सरकार की विकास की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया  ताकि जनता विकासशील योजनाओं से लाभान्वित हो  सके । कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें नगर व क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया  कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यता रानीखेत को नगर पालिका बनाए जाने की मांग प्रमुखता से रखी गई। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रेम शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद मोहन नेगी नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल महामंत्री ललित मेहरा पूर्व नगर अध्यक्ष चंदन भगत हंसा बावड़ी अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा पांडे जिला मंत्री महिला मोर्चा सीमा जसवाल  महिला मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी  दीप्ति बिष्ट चंपा भंडारी आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। यहां से उमा भारती द्वाराहाट दूनागिरी रवाना हुईं।

एसएसपी तृप्ति भट्ट ने शुरू की हैलो टिहरी सेवा

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    नई टिहरी।  जिले में अपराधों पर नकेल कसने और जनता के साथ सशक्त संवाद स्थापित करने के लिए एसएसपी श्रीमती तृप्ति भट्ट ने आमजन के लिए  “हैलो  टिहरी” मैसेंजर प्लेटफ़ॉर्म के तहत मोबाईल नम्बर 9193022666 जारी किया है। जिस पर सभी प्रकार के अपराधों, शिकायतों की सूचनाएं दी जा सकती हैं। श्रीमती तृप्ति भट्ट ने कहा कि जनपद टिहरी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में जन संवाद कर पुलिस व्यवस्था में जन सहयोग बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान समय में जन संवाद हेतु विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए टिहरी पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर 9193022666 जारी किया है। इस नम्बर पर व्हाट्सएप, टेलीग्राम सिग्नल आदि मैसेजिंग एप संचालित किए जा रहे हैं जिस पर प्राप्त शिकायतों, सूचनाओं की हर समय मॉनिटरिंग की जाएगी।  एसएसपी ने बताया कि इस मैसेजिंग सुविधा से जहां विभिन्न आपराधिक गतिविधियों से संबंधित सूचनाओं से पुलिस को अवगत कराया जा सकता है। वहीं पुलिस , यातायात, नशे की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, महिलाओं/ बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं की सूचना दी जा सकती है

समाज मे कर्णव ऋषि की जरुरत : सुशील बहुगुणा

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी .... चाइल्ड इज़ द फादर ऑफ मैन’ यानी एक बच्चे के मन के भीतर एक पूरा का पूरा इंसान छिपा होता है. यदि हम एक शांत व विकासशील समाज की चाह रखते हैं, तो बच्चों के मन को अशांत होने से बचाना हमारी ज़िम्मेदारी बन जाती है यह बात जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य सुशील बहुगुणा ने जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा चम्बा विकास खंड  के सभागार मे आयोजित  कार्यक्रम मे कही | बहुगुणा ने कहा की समाज मे कर्णव  ऋषि की जरूरत है जिन्होंने शंकुतला को ग्रहण कर जीवन बचाया | इस अवसर खंड विकास अधिकारी ध्यान सिंह रावत ने बताया की मनरेगा मे क्रेच सेंटर खोला जा सकता है जिसमे सुपरवाइजर का मानदेय मनरेगा के बजट से दिया जायेगा |कार्यक्रम मे बिधि अधिकारी बाल संरक्षण सुखदेव बहुगुणा ने बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी.   बाल संरक्षण अधिकारी विनीता उनियाल ने ग्राम पंचायत बाल संरक्षण समिति व उपयुक्त व्यक्ति व उपयुक्त स्थान के चुनाव की प्रक्रिया के बारे मे जानकारी दी |कार्यक्रम मे वन स्टॉप सेंटर की रश्मि बिष्ट ने महिला हिंसा व वन स्टॉप के कार्यकलाप के बारे मे जानकारी दी |चा

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ क्यूआरटी कैंप का आयोजन

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल   नई टिहरी   -बुधवार को विकास खण्ड जाखणीधार  के ग्रामपंचायत सेमण्डीधार स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस प्रांगण में क्यूआरटी कैंप का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। क्यूआरटी कैम्प में पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य, बाल विकास, कृषि,पशुपालन, आजीविका, पंचायतराज, उद्यान आदि विभागों ने स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वरा पूर्ति विभाग द्वारा बनाये गए 18 पीवीसी राशन कार्ड लाभर्थियों को वितरित किये गए। क्यूआरटी कैंप में कुल 72 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से 19 शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया शेष शिकायतो पर 15 दिन के भीतर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसके साथ ही क्यूआरटी कैम्प  में समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 पेंशन प्रकरणों का निस्तारण, आधार शिविर में 25 आधार कार्ड भी बनाये गए।  ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जनता की समस्याओं को गांव जाकर ही निराकरण हो, इसके लि

फेसबुक और प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जो माहवारी मैं परेशानिया बताई गई थी न्नदा बिष्ट द्वारा उसका असर

चित्र
रिपोर्ट.... नदीम परवेज    पिथौरागढ़ ... माध्यमस्त्री, महिलाएं  भले ही इस समाज की आधी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करती हों किन्तु सदियों से ही उन्हें इसी समाज ने हाशिए पर ही रखा।  अरस्तू जैसे महान विचारक , जिन्होंने सदा ही स्त्री को पुरुष के अधीन समझा से लेकर आज के आधुनिक समाज में अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत महिलाओं तक बहुत कम ही ऐसे लोग हुए जिन्होंने महिलाओं के अधिकारों तथा समस्याओं के बारे में ना केवल सोचा ओर समझा बल्कि उसके माध्यम से समाज में एक। परिवर्तन लाने का भी प्रयास किया।  ऐसे ही एक सामाजिक कार्यकर्ता और अपने चित्रों के माध्यम से सामाजिक क्रांति लाने के लिए प्रयासरत व्यक्ति नीरज गेरा जी के बारे में आज हम चर्चा करने जा रहे हैं। जिनकी वैचारिक क्रांति राजधानी दिल्ली से निकल कर कई राज्यों और उत्तराखंड के धरचूला पहुचे नीरज गेरा जी   विभिन्न छात्रा  विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के मध्य *मासिक धर्म जैसे* संवेदनशील विषय पर चर्चा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि  यह कोई बीमारी नई बल्कि एक प्राकृतिक प्रक्रिया है।   नीरज जी ने इ

28 फरवरी को हल्द्वानी में होगा "द वॉइस ऑफ हिल" सिंगिग रियलिटी शो का ग्रांड फिनाले,पूरे देशभर में होगा लाइव प्रसारण

चित्र
28 फरवरी को हल्द्वानी में होगा "द वॉइस ऑफ हिल" सिंगिग रियलिटी शो का ग्रांड फिनाले,पूरे देशभर में होगा लाइव प्रसारण Team uklive   हल्द्वानी ... उत्तराखंड के गायक कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से आयुर विजन ग्रुप द्वारा "द वॉइस ऑफ हिल" सिंगिग रियलिटी शो का आयोजन किया जिसके ऑनलाइन ऑडिशन 5 जनवरी से 10 फरवरी तक रहे जिसमें पूरे उत्तराखंड प्रदेश एवं उत्तराखंड से बाहर चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, सिक्किम जैसे कई अन्य जगहों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।  इस सिंगिग रियलिटी शो में जूनियर बर्ग में भरत सिंह बिष्ट अल्मोड़ा से, शिवानी आर्य, श्रृष्टि पांडेय, गौरव कोरंगा, मीनाक्षी पांडे, तेजस्वी नेगी, पीयूष मजिला बागेश्वर से, काशीपुर से पवन कुमार, भीमताल से सौम्या बिष्ट, पौड़ी गढ़वाल से शिवम् बिष्ट, मीनाक्षी रतूड़ी, काजल भट्ट, श्रीनगर गडवाल से रशमी और नैनीताल से धीरज मिलखानी, हल्द्वानी से भावेश पांडे, एवं सीनियर वर्ग में  सूरज प्रकाश, पवन तिवारी अल्मोड़ा से, पंकज पांडे, प्रिया आर्या, विजय कुमार, कमला जागेटिया, प्रदीप कुमार बागेश्वर से, काशीपुर से दीप चन्द्र जोशी, पिथौराढ़

धारचूला बिधायक हरीश धामी क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुकाबले मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे

चित्र
  रिपोर्ट... नदीम परवेज  धारचूला ... आज मुनस्यारी हैलीपैड ग्राउंड में भूमकापनी बॉयज द्वारा कराए गए क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में  विधायक धारचूला हरीश धामी  मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुकाबले में मुनस्यारी बॉयज ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 140 रन बनाए जिसमे थाना मुनस्यारी की टीम ने 14.4 ओवर में 141 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। विजेता को 21 हजार,  उप विजेता को 11 हजार  ओर विधायक महोदय द्वारा कमेटी को 10 हजार, विजेता को 3 ओर उप विजेता को 2 हजार का  नकद पुरस्कार दिया गया।  विधायक द्वारा  आने वाले वर्षों में क्रिकेट का आयोजन धारचूला वॉलीबॉल टूर्नामेंट की तरह कराने का आस्वासन दिया गया।

डीएम मयूर दीक्षित ने जनपद को आधुनिक पुस्तकालय के रूप में दी बड़ी सौगात

चित्र
  रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी ...  जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने जनपद उत्तरकाशी को आधुनिक पुस्तकालय के रूप में एक बड़ी सौगात दी है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों एंव पाठकों के लिए जिला पुस्तकालय  आधुनिक तकनीक के साथ अब अलग अंदाज में देखने को मिलेगी।  जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय में स्थित जिला पुस्तकालय का रूपान्तरण किया जा रहा हैं। पुस्तकालय भवन के अनुरक्षण के लिए 9 लाख 50 हजार की धनराशि स्वीकृत की है जिसका कार्य गतिमान है।  पुस्तकालय में जहां पहले से ही मौजूद विभिन्न प्रकार की करीब 50 हजार पुस्तकें है उनमें से उपयोगी पुस्तकों का  छटनी कर ली गई हैं पुस्तकों को व्यवस्थित व सुरक्षित की गई हैं। पाठकों को अब आसानी से व्यापक रूप में पुस्तकें पढ़ने को मिलेगी।   वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए नई पुस्तकें भी क्रय की गई है। कोई भी लाभार्थी जो एक्जाम की तैयारी कर रहें हैं अथवा ऐसे बच्चें जिनकी आर्थिकी स्थिति ठीक नहीं हैं और तैयारी करना चाहतें उनके लिए आईएएस एक्जाम की प्री व मैंस, निट, इंजीनियरिंग, यू टेट, सीडीएस, एनडीए, सी सेट, फा

बढ़ती महगाई को लेकर कांग्रेस हुई मुखर, उत्तरकाशी मे प्रदर्शन

चित्र
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी ....  संगठन संपर्क यात्रा के अंतर्गत भटवाड़ी मुख्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित संगठन बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक गंगोत्री  विजयपाल सजवाण  व विधानसभा प्रभारी पूर्व प्रमुख थौलधार कुलदीप पंवार  बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।  इस मौके पर पूर्व गंगोत्री विधायक सजवाण  ने आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर संगठन के विस्तार व बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं के साथ वृहद संवाद स्थापित किया।  इससे पहले एआईसीसी के निर्देश तथा प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर ब्लॉक मुख्यालय में पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि, बढ़ती महंगाई तथा काले कृषि कानूनों के खिलाफ पदयात्रा का आयोजन कर पुतला दहन किया गया।  इसके अलावा पार्टी की जनहितैषी विचारधारा और पूर्व गंगोत्री विधायक सजवाण  की कार्यशैली पर विश्वास व्यक्त कर दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में जसपुर से सौरभ रावत, कुलदीप कपूर, नटीण से महावीर सिंह, कुलद

आक्रोश : घर छुट्टी आये फौजी की मौत पर पुलिस चौकी का घेराव

चित्र
रिपोर्ट... गणेश पुजारा  खटीमा .... खटीमा के चकरपुर इलाके में रहने वाले आर्मी जवान के छुट्टी पर घर आने के बाद जहर के सेवन से हुई मौत पर म्रतक के परिजनों व ग्रामीणों ने किया चकरपुर पुलिस चौकी का घेराव। मृतक की पत्नी व सास पर लगाया आर्मी जवान को जहर देकर मारने का आरोप। ग्रामीणों के हंगामे पर पुलिस चौकी में कोतवाल खटीमा व विधायक पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे। कार्रवाई के आश्वासन के बाद मृतक आर्मी जवान के परिजन माने सीमांत क्षेत्र खटीमा के चकरपुर पुलिस चौकी में देर शाम उस वक्त हंगामा हो गया जब आर्मी जवान के जहर के सेवन से मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने चकरपुर चौकी का घेराव कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों की पुलिस चौकी घेराव की सूचना पर खटीमा कोतवाल नरेश चौहान जहां दल बल के साथ चकरपुर पर पुलिस चौकी पहुंचे। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी भी उक्त प्रकरण की सूचना मिलने चकरपुर चौकी पहुंच गए। साथ ही इस मामले पर विधायक ने भी पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही। वहीं मृतक के पिता जयचंद ने बताया कि उसका पुत्र राजेंद्