28 फरवरी को हल्द्वानी में होगा "द वॉइस ऑफ हिल" सिंगिग रियलिटी शो का ग्रांड फिनाले,पूरे देशभर में होगा लाइव प्रसारण
28 फरवरी को हल्द्वानी में होगा "द वॉइस ऑफ हिल" सिंगिग रियलिटी शो का ग्रांड फिनाले,पूरे देशभर में होगा लाइव प्रसारण
Team uklive
हल्द्वानी... उत्तराखंड के गायक कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से आयुर विजन ग्रुप द्वारा "द वॉइस ऑफ हिल" सिंगिग रियलिटी शो का आयोजन किया जिसके ऑनलाइन ऑडिशन 5 जनवरी से 10 फरवरी तक रहे जिसमें पूरे उत्तराखंड प्रदेश एवं उत्तराखंड से बाहर चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, सिक्किम जैसे कई अन्य जगहों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इस सिंगिग रियलिटी शो में जूनियर बर्ग में भरत सिंह बिष्ट अल्मोड़ा से, शिवानी आर्य, श्रृष्टि पांडेय, गौरव कोरंगा, मीनाक्षी पांडे, तेजस्वी नेगी, पीयूष मजिला बागेश्वर से, काशीपुर से पवन कुमार, भीमताल से सौम्या बिष्ट, पौड़ी गढ़वाल से शिवम् बिष्ट, मीनाक्षी रतूड़ी, काजल भट्ट, श्रीनगर गडवाल से रशमी और नैनीताल से धीरज मिलखानी, हल्द्वानी से भावेश पांडे, एवं सीनियर वर्ग में सूरज प्रकाश, पवन तिवारी अल्मोड़ा से, पंकज पांडे, प्रिया आर्या, विजय कुमार, कमला जागेटिया, प्रदीप कुमार बागेश्वर से, काशीपुर से दीप चन्द्र जोशी, पिथौराढ़ से यश भंडारी, टिहरी गढ़वाल से विकाश कुमार, राधा राणा, अमूल ललित, चम्पावत से ध्रुव पांडेय, कोटद्वार से शशांक घिंडियाल, द्वाराहाट से रजत कबडवाल ,और नैनीताल से धीरज मिलखानी, हल्द्वानी से दीपक गुप्ता का चयन हुआ है।
सभी चयनित प्रतिभागी अपने संगीत के सुरों को हल्द्वानी में आयोजित "द वॉयस ऑफ हिल" के ग्रैंड फिनाले में बिखेरेंगे।
जिसमें निर्णायक की भूमिका उत्तराखंड की मशहूर गायिका माया उपाध्याय जी, स्टार युवा गायक सौरव मैठानी जी, एवं संगीत से पीएचडी डॉक्टर गुंजन जोशी जी होंगे।
ग्रैंड फिनाले का लाइव प्रसारण पूरे देश भर में JJN News के यूट्यूब चैनल के माध्यम से होगा। ग्रैंड फिनाले का संचालन युवा कवि दीपांशु कुवर जी करेंगे।
इसके अलावा ग्रैंड फिनाले में उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक प्रहलाद मेहरा जी, मशहूर अभिनेता देव करन धामी जी, मशहूर काव्यकार एवं रचनाकार हेमंत बिष्ट जी एवं मधुसूदन थपलियाल जी, गायक गोविन्द दीगरी जी सहित युवा गायक संदीप सोनू राधा द्विवेदी, संगीतकार व्यापक जोशी जी, दिव्य दर्शन जोशी जी, अंकित खुलबे बाल लोक कलाकार स्वर्गीय श्री पप्पू कार्की जी के बेटे दक्ष कार्की सहित अन्य कई स्टार कलाकार ग्रैंड फिनाले में आकर सभी प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद देंगे।
आयोजकों ने बताया कि ग्रैंड फिनाले हल्द्वानी तिकोनिया पर स्थित होटल लावनिया टावर पर सुबह 8 बजे से होगा और 2 बजे दिन से अवॉर्ड समारोह आयोजित होगा जिसमें नरेंद्र टोलिया जी, देबू पांगती जी, नितेश बिष्ट जी, रितेश जोशी जी, सहित समाज के कई वरिष्ठ व्यक्तियों एवं कलाकारों द्वारा जीते हुए प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें