बढ़ती महगाई को लेकर कांग्रेस हुई मुखर, उत्तरकाशी मे प्रदर्शन
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी.... संगठन संपर्क यात्रा के अंतर्गत भटवाड़ी मुख्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित संगठन बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक गंगोत्री विजयपाल सजवाण व विधानसभा प्रभारी पूर्व प्रमुख थौलधार कुलदीप पंवार बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।
इस मौके पर पूर्व गंगोत्री विधायक सजवाण ने आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर संगठन के विस्तार व बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं के साथ वृहद संवाद स्थापित किया।
इससे पहले एआईसीसी के निर्देश तथा प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर ब्लॉक मुख्यालय में पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि, बढ़ती महंगाई तथा काले कृषि कानूनों के खिलाफ पदयात्रा का आयोजन कर पुतला दहन किया गया।
इसके अलावा पार्टी की जनहितैषी विचारधारा और पूर्व गंगोत्री विधायक सजवाण की कार्यशैली पर विश्वास व्यक्त कर दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में जसपुर से सौरभ रावत, कुलदीप कपूर, नटीण से महावीर सिंह, कुलदीप रावत, अमित सारोला, विनीत नेगी, रोहित सारोला, आजाद रावत, बारसू से अजयपाल रावत, लोकेश रावत, संजीव रावत, भगवान सिंह, द्वारी से प्रमोद कैंतुरा, सुशील पंवार, सोबत रावत, जगेंद्र बुटोला, भारत रावत, प्रीतम रावत, अनूप रावत, पंकज रावत, भगवान सिंह, अमित सिंह, मानवेन्द्र सिंह पाही से लोकेंद्र रावत, लोकेंद्र पंवार, गोरशाली से उपेंद्र सिंह, आमोद राणा जखोल से दिनेश रमोला, मोहन पंवार, अनिल मिनान, विपिन रमोला, राजपाल रावत, प्रवेश रमोला, अंकित रमोला, त्रेपन चंद रमोला, विनोद रमोला, सुरेश राणा, पूर्व प्रधान मानेंद्र सिंह रावत, बलबीर रमोला, सुभाष रमोला, अमरेश चंद, चंद्रमोहन के साथ बाड़ागड़ी क्षेत्र के बोंगाडी गांव से महावीर सिंह शामिल हुए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, पार्टी प्रभारी कुलदीप पंवार, पूर्व राज्यमंत्री घनानंद नौटियाल, ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह रावत, ज्येष्ठ उप प्रमुख मनोज रावत, मनोज राणा, सुदर्शन चौहान, महेंद्र पोखरियाल, मनीष राणा, धर्म सिंह नेगी, सुनील रौतेला, राजकेन्द्र थनवाण, राकेश सेमवाल, महिला कांग्रेस की मीना नौटियाल, पुष्पा चौहान, मंगला राणा, दिग्विजय नेगी, सहित पार्टी के दूरदराज क्षेत्रों से आये सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें