भटवाड़ी विकासखण्ड की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमण्डल करेगा मुख्यमंत्री से मुलाक़ात
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी.... भटवाड़ी विकासखण्ड की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करेगा. ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद पर्यटन, कृषि और बागवानी के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए उनकी प्रदेश सरकार से मांग है कि जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक में पर्यटन या कृषि निदेशालय भी खोला जाए.
ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद पर्यटन, कृषि और बागवानी के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है. साथ ही स्थानीय लोगों की आजीविका इन क्षेत्रों से मुख्य तौर पर जुड़ी है. इसलिए उनकी प्रदेश सरकार से मांग है कि जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक में पर्यटन या कृषि निदेशालय भी खोला जाए. जिसको लेकर जल्द ही सीएम से इस संबंध में विकासखण्ड का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर अपनी मांग रखेगा. साथ ही विनीता रावत ने कहा कि सीमान्त विकासखण्ड भटवाड़ी सामरिक और चारधाम यात्रा के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए प्रदेश सरकार को करीब 14 बिंदुओं का मांगपत्र दिया गया है.
विकासखण्ड भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत सहित प्रधान संगठन के प्रदेश महासचिव प्रताप रावत, ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत, कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार, सहित प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष स्यालिकराम, उपाध्यक्ष ममलेश भट्ट ने विकासखण्ड की 14 बिन्दुओं की मांग को लेकर डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात की. साथ ही डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया. ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने बताया कि बीती 22 फरवरी को प्रमुख की अध्यक्षता में प्रधान संगठन के पदाधिकारियों और 84 गांव के प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की विकासखण्ड के विकास योजनाओं के क्रियान्वयन और समग्र विकास और समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई.
विनीता रावत ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से विकासखण्ड के मुख्य 14 बिंदुओं पर सहमति बनी है. जिसमें बंद पड़ी परियोजनाओं को शुरू करने, पार्किंग, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास सहित पर्यटन स्थलों के विकास, ग्रामीणों की आजीविका बढ़ाने जैसे बिंदु शामिल हैं और इनके क्रियान्वयन की मांग को लेकर सीएम से मुलाकात की जाएगी.
प्रधान संगठन के प्रदेश महासचिव प्रताप रावत ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानों सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी की अध्यक्षता में सयुंक्त बैठक हुई है. यह प्रयास विकासखण्ड के विकास को लेकर बहुत ही अहम है.
विनीता रावत ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें