शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी मे हुआ शैक्षणिक प्रतियोगिताओ का आयोजन
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
पोखरी .... शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल में विभिन्न विभागीय परिषदों द्वारा शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य पर हिंदी साहित्यिक परिषद व हिंदी विभाग प्रभारी डॉ. राम भरोसे द्वारा महाविद्यालय में मातृभाषा पर संगोष्ठी आयोजित करते हुए 'ऑनलाइन शिक्षण पद्धिति की प्रभावोत्पातकता', विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता, काव्यपाठ प्रतियोगिता, मातृभाषा प्रश्नोत्तरी व अंत में श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने हिन्दी व गढ़वाली मेंं स्वरचित कविता व गीत प्रस्तुत किये। गोष्ठी का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव के उद्बोधन से हुआ। उन्होनें मातृभाषा के महत्व व प्रासंगिकता पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मातृभाषा या बोली समाज में हमारी पहचान स्थापित करने में अपनी महती भूमिका निभाती है।मंच से उन्होंने आग्रह किया कि हमें अपनी मातृभाषा के संरक्षण और संवर्धन हेतु प्रयासरत रहना चाहिए।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने भी मातृभाषा के विषय में बच्चों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किये।
हिंदी विभागप्रभारी डॉ. राम भरोसे ने छात्रों को इस अवसर पर मातृभाषा के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि अपनी मातृभाषा को सम्मान देते हुए जहाँ तक सम्भव हो सके बोलचाल में अपनी मातृभाषा में वार्तालाप करनी चाहिए।
संस्कृत विभाग के डॉ. विवेकानंद भट्ट ने संस्कृत विभाग के अंतर्गत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया। भूगोल विभाग व परिषद प्रभारी प्रोफेसर एके सिंह द्वारा पर्यावरण जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। वहीं राजनीति विभाग द्वारा महिला सशक्तीकरण व नशा मुक्ति विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । साथ ही अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉ. बंदना सेमवाल द्वारा इंग्लिश क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया।
आयोजित उक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. अरुण कुमार सिंह, डॉ. मुकेश सेमवाल, डॉ. बंदना सेमवाल व् डॉ. विवेकानंद भट्ट ने भूमिका निभाई।
सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के अधिकांश छात्र-छात्रों ने प्रतिभाग किया। उक्त सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित कर विजेताओं को महाविद्यालय के वार्षिकोत्स्व पुरुस्कार समारोह में पुरुस्कृत किया जायेगा।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें