मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने की द्वाराहाट के शीतला पुष्कर मैदान मे जनसभा

 

संजय जोशी

रानीखेत....गैरसैण रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने द्वाराहाट के शीतला पुष्कर मैदान में जनसभा की। जनसभा के दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अपनी सरकार के विकास कार्यों को जनता के सामने रखा। मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि गैरसैण सत्र में हिस्सा लेने से पहले वह पहाड़ की समस्याओं को जानना चाह रहे थे।इसी कारण कुमाऊं के क्षेत्रों में वह सड़क मार्ग से पहुंचे। वही सीएम रावत ने गैरसैण सत्र के दौरान मंत्रिमंडल में तीन मंत्रियों के बनाए जाने की बात भी कही। इस दौरान द्वाराहाट विधायक महेश नेगी, चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिल्खवाल, राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन सलाहकार कैलाश पंत,  राष्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा समेत सैकड़ो बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


जनसभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिये सरकार द्वारा किसी भी स्तर से कोई कमी आडे नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिये कार्य कर रही है। वही उन्होंने कहा कि यहां की ऐपण कला अब घर तक नहीं रह जायेगी इस कला को देश-विदेश तक पहचान दिलाने के लिये हम प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष में ऐपण व हस्तशिल्प का कार्य करने वाले लोगों के लिये 05 करोड़ रूपये का बजट जारी किया जायेगा ,जिससे ऐसी कलाओं को संरक्षित किया जा सके। ऐपण से बनने वाले चीजों के विपणन के लिये देहरादून में विश्वस्तरीय सेन्ट्रर आफ एक्सलेंस इम्पोरियम बनाया जा रहा है।  स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा 2200 से अधिक डाक्टर की तैनाती के साथ 765 डाक्टर व 2500 नर्साें की भर्ती की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनेको अभिनव प्रयास किये जा रहे है 500 विद्यालयों को वर्चुअल क्लासों से जोड़ दिया गया है 600 विद्यालयों में यह प्रक्रिया गतिमान है जिससे आने वाले समय में कुछ अच्छे सुधार देखने को मिलेंगे। कार्यक्रम से पूर्व कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रहे 34कांग्रेस नेताओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

          त्रिवेंद्र रावत मुख्यमंत्री उत्तराखंड 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान