निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी में अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Team uklive
ऋषिकेश... निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी में अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ऋषिकेश क्षेत्र से 22 विद्यालयों से 91 चेस खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।
एनजीए के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज जी एवं संरक्षक संत जोध सिंह महाराज जी के सानिध्य में एवं प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे श्री सतीश कुमार शार्की (संयुक्त निदेशक खेल उत्तराखंड) एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रतीक यादव (इंटरनेशनल मेमोरी चैंपियन) व श्रीमती रीना रागडं (जिला पंचायत सदस्य साहिब नगर) के संयुक्त तत्वधान में दीप प्रज्वलित करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
स्कूल प्रधानाचार्य श्री रणवीर सिंह नेगी जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि व गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शार्की जी ने सभी खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में कहा कि खेल आज की जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है । मानसिक मजबूती के लिए शतरंज हमें नई दिशा और निर्देश समय समय पर सिखाता रहता है जिससे हमें जिंदगी जीने का सलीका मालूम होता है । और हम जिंदगी की बाधाओं को आसानी से पार कर लेते हैं । विशिष्ट अतिथि
प्रतीक यादव ने मेमोरी को कैसे बढ़ाया जाए के बारे में शतरंज के खिलाड़ियों को अवगत कराया ।
शतरंज प्रतियोगिता बेस्ट फाइव राउंड के साथ दो वर्गों में खेली गई जिसमें टीम इवेंट व इंडिविजुअल इवेंट (एकल वर्ग) शामिल थे ।
टीम इवेंट में प्रथम स्थान पर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ने कब्जा किया जिसमें उनको 1500 रुपए नगद पुरस्कार एवं टीम ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
द्वितीय स्थान पर निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी ने कब्जा किया जिसमें उनको 1100 रुपए नगद पुरस्कार एवं टीम ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
तृतीय स्थान पर जी.एन.ए. एकेडमी ने कब्जा किया जिसमें उनको 900 रुपए नगद पुरस्कार एवं टीम ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वही इंडिविजुअल इवेंट (एकल प्रतियोगिता) के परिणाम इस प्रकार रहे :-
प्रथम स्थान पर निश्चय ब्रेजा (डी. एस.बी.) नगद पुरस्कार ₹700, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र ।
द्वितीय स्थान पर राघव कंडवाल (एस. बी.एम.) नगद पुरस्कार ₹600, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र ।
तृतीय स्थान पर कृष्णा लवानिया (एस. बी.एम.) नगद पुरस्कार ₹500, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र ।
प्रतियोगिता के दौरान आर्बिटर (निर्णायक मंडल) की भूमिका में मुख्य आर्बिटर शेर सिंह थापा, पुनीत सिंह असवाल, हरि कृष्ण प्रजापति, सोमदत्त शर्मा, माधवेंद्र मिश्रा रहे वहीं मंच संचालन अमित राणा के नेतृत्व में किया गया ।
प्रतियोगिता मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा सभी विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर परम श्रद्धेय महाराज जी के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि को सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डंग जी ने सभी गणमान्य अतिथियों, खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों एवं सभी पत्रकार बंधुओं का विशेष रूप से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली के द्वारा विशेष रूप से धन्यवाद प्रेषित किया गया अटलांटिस चैस क्लब देहरादून एवं ब्रिलियंट अकैडमी डोईवाला का जिन्होंने अपना भरपूर सहयोग इस टूर्नामेंट को दिया।
इस अवसर पर सरदार हरमन सिंह, विनोद बिजलवान, सोहन सिंह कैंतूरा, लोकेंद्र सिंह कैंतूरा, अनिकेत प्रजापति, पूनम चौहान, पूजा गुसाई, रंजीत सिंह भंडारी, स्मिता गर्ग, ममता पंवार, मनदीप जस्सल, रत्ना नेगी, ज्योति वर्मा, सुनीता आहूजा, सरबजीत कौर, पूरण सिंह कैंतूरा, शिवानंद शर्मा, गुरजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, सुनील दत्त पांडे आदि मौजूद रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें