स्मार्ट पुलिस की तरफ बढता टिहरी, गड़ा एक और मील का पत्थर
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी... वरिष्ट पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देशन में टिहरी पुलिस आये दिन नये मुकाम चूम रही है। जिनके जिले मे कमान संभालते ही जहां एक तरफ अपराधियों व नशे के कारोबारियों के पांव उखङने लगे है वहीं पुलिस का मनोबल भी ऊंचा उठा है।
इसी क्रम में अपने सिपाहियों के प्रदर्शन व दक्षता को बढाने के लिये आज रिजर्व पुलिस लाइन चम्बा में एसएसपी द्वारा सिपाहियों हेतु एक अत्याधुनिक आवासीय सुविधाओं युक्त आदर्श बैरिक का उद्घाटन किया गया।
13 लोगों के लिये बने इस बैरिक में प्रत्येक कांस्टेबल के लिये पर्याप्त स्थान, स्वच्छ पर्यावरण को तो सुनिश्चित किया ही गया है, साथ ही प्रत्येक कांस्टेबल हेतु दीवान बैङ के साथ-साथ अलग अलमारी तथा पठन-पाठन व लेखन हेतु अलग-अलग आधुनिक कुर्सी-मेज का भी इन्तजाम किया गया है, साथ ही यह बैरिक आधुनिक शौचाचल व स्नानागार से भी युक्त है।
उद्घाटन के मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुऐ एसएसपी टिहरी गढवाल ने बताया कि उनका लक्ष्य टिहरी पुलिस का 360° पर विकास व बेहतर परिवेश प्रदान कर उनकी गुणवत्ता में अधिकतम सुधार करना है, इसी क्रम मे यह आधुनिक आदर्श बैरिक एक मील का पत्थर साबित होगा।
उदघाटन के मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक महेशचन्द्र बिन्जौला और प्रतिसार निरीक्षक आनन्द सिंह भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें