श्रीकालखाल निवासी युवक के हत्यारो की एक साल बाद भी नहीं हुई गिरफ़्तारी, परिजन बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी 

 उत्तरकाशी ... गत वर्ष फरवरी माह में उपतहसील धौन्तरी के श्रीकालखाल में न्यू गांव निवासी युवक की हत्या के मामले में एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। मृतक युवक के परिजनों ने अपने छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मामले में उचित कार्यवाही न करने का पुलिस पर आरोप लगाया है।

कलक्ट्रेट परिसर में न्याय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे मृतक युवक के भाई ने बताया कि गत वर्ष 26 फरवरी माह में उनका भाई दिनेश सिंह घर आया हुआ था। 26 फरवरी को गांव के एक टैक्सी चालक और दो अन्य व्यक्तियों के साथ श्रीकालखाल किसी कार्यक्रम में गया हुआ था। मृतक के भाई का आरोप है कि उन तीनों लोगों ने उसके भाई को मारकर सड़क पर छोड़ दिया। उसके बाद राजस्व पुलिस में हत्या का मामला दर्ज हुआ।

राजस्व पुलिस से मामला परिजनों की मांग पर रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया। वहीं अब मृतक दिनेश सिंह के परिजनों का आरोप है कि एक वर्ष हो गए हैं लेकिन हत्या आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जबकि वह न्याय की मांग लेकर कलक्ट्रेट से लेकर एसपी और कोतवाली का चक्कर काटकर थक गए हैं। कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर आरोपियों पर पुलिस सख्त कार्यवाही नहीं करती है। तो भूख हड़ताल की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान