गंगा स्वछता पखवाड़ा के अंतिम दिन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने छात्रों को किया सम्मानित
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी... जनपद में आयोजित 15 दिवसीय गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आज समापन हो गया। समापन के अवसर पर जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय ऑडिटोरियम में उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलायी तथा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत निबंध, चित्रकला,भाषण प्रतियोगिता में अवल स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
जिलाधिकारी दीक्षित ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कहा कि गंगा स्वच्छता पखवाड़ा में सभी का सहयोग सराहनीय रहा। इसी सोच के साथ निरन्तर जीवनदायिनी गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने में अपनी भागेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ- साथ वर्षा जल संचय में भी अपनी भागेदारी निभाए तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। भू-जल स्तर बढ़ाने हेतु अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनाये ताकि घर की छत का पानी टैंक में एकत्र हो सकें ताकि जरूरत के हिसाब से इस पानी का उपयोग कर सकें। बंजर खेतों व जंगलों में अधिक से अधिक चाल- खाल,जलकुंड बनाए। वर्षा जल संचय से जहां जल स्रोत रिचार्ज होंगे वहीं भूमि में नमी बनी रहेगी। इससे आगजनी की सम्भावना कम होगी और वन संपदा बचेगी। पानी को बचाने के लिए सामूहिक भागेदारी के साथ साथ जागरूक होना जरूरी है। इस हेतु अपने घर पर बाथरूम,किचन में अनावश्यक रूप से उपयोग होने वाले पानी को बचाएं। जरूरत के हिसाब से पानी का उपयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि *कैच द रेन* कार्यक्रम के तहत जनपद में अधिक संख्या में चाल खाल,जलकुंड बनाए जा रहें है। लोगों को वर्षा जल संचय के बारे में व्यापक रूप से जागरूक किया जा रहा है। कहा कि जितना अधिक वर्षा जल का संचय हम करेंगे, उतना ही अधिक आने वाले समय में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
वहीं गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत विभिन्न विद्यालयों में भाषण, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर से भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिव्या,द्वितीय स्थान पर सुष्मिता रही। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनीषा राणा, द्वितीय गोपेंद्र तथा निबन्ध में प्रथम अंजलि भट्ट, द्वितीय अंजली राणा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बौंगा से कला प्रतियोगिता में प्रथम आशीष महर,द्वितीय रचना, निबंध में प्रथम दिव्यांशी पंवार रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज भटवाड़ी से निबंध में प्रथम आरती पंवार, द्वितीय अम्बिका नेगी रही।भाषण में प्रथम साबिया, द्वितीय अमित शर्मा रहे l इन सभी छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया l
इस अवसर पर डीएफओ दीपचंद आर्य, परियोजना निदेशक संजय सिंह, पर्यावण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा, रिलायंस फाउंडेशन कमलेश गुरुरानी, डॉ शम्भू प्रसाद नोटियाल सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें