धारचूला में कुमयां होल्यारो ने बांधी चीर
रिपोर्ट -- नदीम परवेज़ धारचूला
धारचूला... हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली कार्यक्रम चीर के बांधने के साथ शुरु हो गया।जिसमें आज स्थानीय धारचूला में कुमाऊं होली के रंग देखने-सुनने को मिले रहे हैं। नारायण लाल वर्मा के आंगन में चीर विधी विधान ओर मंत्रोउचारण के साथ चीर बाँध कर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया गया ।
होली गायन पूस के पहाडी महीने से शुरू हो जाता है ।बैठकी होली की शुरू होती है ।आज से खड़ी होली ओर रंगों का मिलन शुरू घर घर में महिलाओं कि होली गायन शुरू होगया ।
वीडियो भी देखें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें