महिला कांग्रेस प्रभारी परमिंदर कौर एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के जनपद भ्रमण पर महिला कांग्रेस ने रखा अभिनन्दन कार्यक्रम
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
नई टिहरी : रबिबार को महिला कांग्रेस ने महिला कांग्रेस प्रभारी परमिंदर कौर एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के जनपद भ्रमण पर अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे काफी संख्या मे महिलाओ ने प्रतिभाग किया.
महिला जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत ने जिम्मेदारी के पद पर बैठे हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री का लड़कियों द्वारा फटी जीन्स पहनने को लेकर दिये गए बयान को नीची सोच का बताया. उन्होंने कहा कि लड़कियों को भी सामान रूप से जीने का अधिकार है.
आज रसोई गैस जो कि महिलाओ की आर्थिकी को प्रभावित करता है के दाम रोज बढ़ रहे है.
दाले, सब्जी सब महगी हो गई हैं सीधा किचन तक महगाई की मार पड़ रही है परन्तु ये गूंगी बहरी सरकार केवल महिलाओ के द्वारा फटी जींस पहनने को ही देखती है बाकी इनको कुछ नहीं दिखाई देता.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि यह जन बिरोधी सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है, प्रदेश मे युवा आज बेरोजगार घूम रहा है नौकरी के नाम पर बस पैसा इकठ्ठा किया जा रहा है.
जनता अब सब समझ चुकी है अब जनता इनके बहकावे मे नहीं आने वाली.
2022 के विधानसभा चुनाव मे जनता इनको सबक सिखाएगी.
इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, टिहरी नगरपालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली, चम्बा नगरपालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, आशी रावत, ममता उनियाल, कौशल्या पाण्डेय, कुलदीप पंवार, विजय गुनसोला, सूरज राणा, देवेंद्र नौडियाल, शांति भट्ट, नरेन्द्र रमोला सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें