प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को धूल में मिलाता बीएसएनल
रिपोर्ट --नदीम परवेज
धारचूला... धारचूला के सीमांत बॉर्डर नेपाल और चाइना के बीच में रहनेवाले लोगों को रोजाना बीएसएनल बाधित सेवाओं से रूबरू होना पड़ता है ।
3 दिन पूर्व बीएसएनल की सेवा पूर्ण रूप से ध्वस्त थी फिर 1 दिन चलने के उपरांत आज 10:00 बजे से बीएसएनएल की सेवाऐं ध्वस्त हो गई बी एस एन एल के कर्मचारियों से बात करने के उपरांत उनका कहना है कि ओफसी लाइन कट गई और उनकी जिम्मेदारी खत्म ।
समाज सेविका भगवती नबियाल ने पोस्ट ऑफिस में महिलाओं के दूख के बारे में बताया और नेटवर्क की सेवा लगातार बाधित होने से डिजिटल इंडिया का नारा बेमानी लगता है। धारचूला वासी बैंक में पोस्ट ऑफिस में परेशान रहते हैं। क्या तो पुरानी व्यवस्था ऑफलाइन की चलाई जाए अन्यथा नेटवर्क को चालू करने की व्यवस्था किया जाए नहीं तो महिला एकजुट होकर आंदोलन को बाध्य होंगी।
भगवती नबियाल धारचूला
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें