राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित हुआ बिज्ञान लोकब्यापीकरण कार्यक्रम
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी... राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बादशाहीथौल में उत्तराखंड विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट) एवम नासी (उत्तराखंड चैप्टर) देहरादून के तत्वावधान में जिला आयोजन समिति राष्ट्रीय बॉल विज्ञान कांग्रेस द्वारा विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान लोकव्यापीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डॉ0 धन सिंह नेगी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में इस वर्ष के मुख्य विषय Future Of STI : Impact On Education, Skills and Work विषय पर क्विज, निबंध एवम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधायक द्वारा विद्यालय को स्मार्ट कक्षाओं के संचालन के लिए 5 कंप्यूटर, प्रोजेक्टर एवम कम्प्यूटर कक्ष हेतु फर्नीचर देने की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त विद्यालय के पूर्व शिक्षकों श्री राजेन्द्र सिंह नकोटी, श्री विनोद किशोर डंगवाल, श्री देवेंद्र दत्त भट्ट, श्री एम0 एस0 कैंतुरा तथा बालिका शिक्षा हेतु उत्कृष्ट कार्य करने पर राजकीय बालिका इंटर कालेज चम्बा की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजली चंदोला को स्मृति चिन्ह एवम शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विधायक द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, श्री राजेन्द्र प्रसाद डोभाल, विनीता गुसाईं, जगदंबा प्रसाद पांडेय, तपस्या भट्ट रतूड़ी, सुधा पडियार,श्री सुंदर सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सौन्दकोटी आरती नेगी, धर्म सिंह रावत, रजनी सजवाण, मनोरमा नकोटी, प्रधान ग्राम साबली श्री सुधीर बहुगुणा, किशोर सिंह नेगी, गोविंद सिंह सजवाण, विजय सिंह नेगी, बुद्धि सिंह पुंडीर, यशपाल सिंह नेगी, डॉ0 विजय किशोर बहुगुणा, डॉ0 विनीता फोनिया, संजय रावत, वीरेंद्र पुंडीर, परमजीत सिंह सजवाण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस श्री मनोज किशोर बहुगुणा द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें