रिलायन्स फाउंडेशन ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

 रिपोर्ट...वीरेंद्र नेगी

उत्तरकाशी...  विश्व जल दिवस के अवसर पर आज जनपद उत्तरकाशी अंतर्गत बरसाली पट्टी के खरवां गांव में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा "जल संरक्षण" के तहत ग्रामीणों, रिलायंस फाउंडेशन के अधीन कार्यरत समितियां एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण  सम्मिलित रहे। उन्होंने यहां उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए जल संरक्षण बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से जागरूकता की अपील करते हुए कहा कि लगातार होते जलवायु परिवर्तन और जनसंख्या घनत्व के कारण जल संरक्षण उपयोगी है। 

कार्यक्रम में स्थानीय जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे, उन्होंने भी जल जीवन पर विस्तृत वार्ता कर इसके संरक्षण के लिए समुचित प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा विभिन्न गांवों में समितियों के माध्यम से किये जा रहे कार्यों का वर्णन किया गया। 


जो धरातलीय स्तर पर स्थानीय ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित हुए है।

कार्यक्रम में पट्टी बरसाली के कांग्रेस अध्यक्ष जयवर्धन बिष्ट, खरवां गांव की ग्राम प्रधान  जगदम्बा देवी, कंवा गांव के पूर्व प्रधान महिमानंद बिजल्वाण, रिलायन्स फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक नासिर, अनिल राणा के साथ विभिन्न गांवों की समितियों के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान